शिक्षा मंत्री डोटासरा ने दीपोत्सव पर लांच किया देश का पहला डिजिटल बाल मेला
शिक्षा मंत्री डोटासरा ने दीपोत्सव पर लांच किया देश का पहला डिजिटल बाल मेला

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने दीपोत्सव पर लांच किया देश का पहला डिजिटल बाल मेला

जयपुर, 14 नवम्बर (हि. स.)। कोरोनाकाल में एक तरफ स्कूलें बंद हैं तो दूसरी तरफ लम्बे समय तक कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में अपनी प्रतिभा को कागज और ब्रश के माध्यम से परवाज दे चुके बच्चों के लिए राजस्थान में डिजिटल बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। डिजिटल बाल मेले का आयोजन 14 नवंबर से शुरू किया जा रहा है। मेले में ऑनलाइन वीडियो सबमिट करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर तथा परिणाम की तारीख 25 दिसंबर 2020 तय की गई है। ये देश का पहला बाल मेला है जो कोरोना काल में बच्चों को ऑनलाइन एक दूसरे की प्रतिभा जानने का मौका उपलब्ध कराएगा। एक महीने तक चलने वाले डिजिटल मेले में विभिन्न कलाओं व प्रतियोगिताओं के लिए दस अलग-अलग क्षेत्रों का समावेश किया गया है। इस दौरान प्रदेशभर के बच्चे पेंटिंग, एक्टिंग, कुकिंग, सिंगिंग, डांसिंग, क्वीज़, शॉर्ट फिल्म मेकिंग आदि क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए फ्यूचर सोसायटी और एलआईसी के सौजन्य से राज्य स्तरीय डिजिटल बाल मेले के लिए प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को डिजिटल बाल मेला का ऑनलाइन लांचिंग वीडियो जारी किया। डोटासरा ने बड़ी संख्या में बच्चों के शामिल होने की अपील करते हुए बाल मेला टीम को इस नवाचार के लिए शुभकामनाएं दी। शिक्षा मंत्री ने बाल मेला टीम की जाह्नवी शर्मा के साथ वीडियो जारी किया है। इसमें बताया गया है कि बच्चे कैसे कोरोना काल में अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं। जानकारों का कहना है कि कोरोना काल में डिजिटल बाल मेला जैसा आयोजन प्रदेश में कोरोना जागरूकता के साथ बच्चों के टैलेंट को निखारेगा। कोरोना के इस मुश्किल समय में लगातार घर में रहने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास पर गहरा असर पड़ा है, ऐसे में डिजिटल बाल मेला बच्चों के टैलेंट को निखारने का प्लेटफॉर्म बनेगा। डिजिटल बाल मेला का विषय कोरोना के प्रति जागरूकता तय किया गया है। प्रतियोगिता में कोरोना से जंग जीतने और और जागरूकता बढ़ाने से संबंधित संदेश देते हुए गतिविधि अनिवार्य हैं। बच्चे अपने टैलेंट अनुसार पसंदीदा प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने कार्य का वीडियो मोबाइल से बनाकर प्रतियोगिता की कैटेगरी के अनुसार अपनी एंट्री ऑनलाइन भेज सकेंगे। जीतने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तर पर कैश अवार्ड भी दिया जाएगा। डिजिटल बाल मेले की किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस रखा गया है। डिजिटल मेला वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डिजिटल बाल मेला डॉट कॉम पर प्रतियोगिता और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in