लोकनायक जयप्रकाश का मातृभूमि के लिए समर्पण अनुकरणीय- सांसद जोशी
लोकनायक जयप्रकाश का मातृभूमि के लिए समर्पण अनुकरणीय- सांसद जोशी

लोकनायक जयप्रकाश का मातृभूमि के लिए समर्पण अनुकरणीय- सांसद जोशी

भीलवाड़ा, 08 अक्टूबर (हि.स.)। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर भाजपा जिला कार्यालय में चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी के मुख्य आतिथ्य में एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता व मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल के विशिष्ट आतिथ्य में पुष्पांजलि अर्पित कर संगोष्ठी आयोजित की इस मौके पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश जी का मातृभूमि के लिए समर्पण अनुकरणीय था। स्वतंत्रता संग्राम के उनके योगदान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपातकाल के विरुद्ध उनका संपूर्ण क्रांति का विचार हर देशवासी के लिए सदैव एक प्रेरणा का केंद्र रहेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण भारतीय राजनीति के युगपुरुष मां भारती के सच्चे सपूत थे। उनका राष्ट्र के प्रति अप्रतिम निष्ठा समर्पण भाव सदैव स्मरणीय रहेगा। आपातकाल में राष्ट्रहित में जन क्रांति के सूत्रधार बने लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया। मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण भारतीय राजनीति के युगपुरुष थे उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया केंद्र सरकार के कृषि विधेयक सकारात्मक बदलाव लाने वाले है-जोशी चित्तौडगढ़़ सांसद सीपी जोशी ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के उत्थान के लिए संसद में लाये गये कृषि विधयकों को कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करने वाला बताते हुये कहा कि किसानों के जीवन की दिशा और दशा में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कृषि विधेयक आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। भीलवाड़ा आए चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने भाजपा कार्यालय में कहा कि कांग्रेस कृषि विधेयक को लेकर किसानों को गुमराह करने पर तुली हुई है। लेकिन इस देश का किसान इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस ने किसानों के लिए कभी भी कोई हितकारी कदम व कानून नहीं बनाया। इस कारण से आज देश का किसान अपनी फसल को बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खाता आ रहा है। किसानोंं के दुःख दर्द को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बनी केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के उत्थान के लिए उनको अपनी फसल का उचित मूल्य दिलाने की लिए कृषि विधेयक को पास किया है ताकि किसान अपनी फसल को बेचने के लिए दलालों के चक्कर मे नहीं पड़े । इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेने की दृष्टि से कृषि विधेयकों का विरोध कर घड़ियाली आंसू बहा रही है क्योंकि देश का किसान अब समझ चुका है कि कांग्रेस ने केवल किसानों के नाम पर राजनीति की है। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in