राज्यस्तरीय कोर ग्रुप करेगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की मॉनिटरिंग
राज्यस्तरीय कोर ग्रुप करेगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की मॉनिटरिंग

राज्यस्तरीय कोर ग्रुप करेगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की मॉनिटरिंग

जयपुर, 21 अक्टूबर (हि. स.)। प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर 26 अक्टूबर से चलाए जाने वाले शुद्ध् के लिए युद्ध अभियान अभियान के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में जुट गया है। विभाग ने राज्यव्यापी इस अभियान के संचालन, प्रबंधन और प्रबोधन के लिए कोर ग्रुप का गठन किया है। प्रदेश में यह अभियान 26 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलेगा। मुख्य सचिव राजीव स्वरूप की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। राज्यस्तरीय कोर ग्रुप में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव को समन्वयक, खाद्य विभाग के शासन सचिव तथा पशुपालन व डेयरी विभाग के शासन सचिव को शामिल किया गया है। एक अन्य आदेश में जिलास्तरीय प्रबंधन समिति में संबंधित कलक्टर को अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, जयपुर व जोधपुर में पुलिस आयुक्त तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, सीएमएचओ, डीएसओ, डेयरी के प्रबंध निदेशक, उप विधि परामर्शी या सहायक विधि परामर्शी को सदस्य तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर स्तर के अधिकारी को संयोजक बनाया गया है। यह प्रबंधन समिति जिले के खाद्य पदार्थ उत्पादकों, बड़े थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को चिह्नित कर मिलावट की आशंका पर कार्रवाई करेगी। अभियान के लिए जिलास्तर पर बनाए जाने वाले जांच दल में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी या अन्य राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी को टीम लीडर बनाया जाएगा। संबंधित पुलिस उपाधीक्षक या पुलिस निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी या निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान अधिकारी और डेयरी के प्रतिनिधि को सदस्य बनाया जाएगा। जिलेवार जांच दलों की संख्या जिला कलक्टर आवश्यकता के अनुरूप जिले में उपलब्ध मानवीय संसाधनों के आधार पर कर सकेंगे। जांच दल जिला प्रशासन की ओर से बताए गए स्थानों पर विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर फूड टेस्टिंग लैब में जांच करवाने के लिए भेजेगा। वहां से रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई करेगा। अभियान में दूध, मावा, पनीर एवं अन्य दुग्ध उत्पादों, आटा, बेसन, खाद्य तेल व घी, सूखे मेवे व मसालों तथा बाट एवं माप की जांच को प्राथमिकता दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in