राजस्थान रोडवेज का राजस्व नवम्बर में 109 करोड़ के पार
राजस्थान रोडवेज का राजस्व नवम्बर में 109 करोड़ के पार

राजस्थान रोडवेज का राजस्व नवम्बर में 109 करोड़ के पार

जयपुर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। रोडवेज द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए यात्रियों के लिए एहतियातन उपायों से गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्रियों में भरोसा बढ़ा है। रोडवेज ने अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग कर नवम्बर 2020 में 2.95 करोड़ किलोमीटर बसें संचालित कर 1.45 करोड़ यात्रियों को सफर कराया तथा कोरोना के संक्रमण काल में एक माह में सर्वाधिक 109 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज ने अपने संसाधनों का आमजन को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नवम्बर में बेहतर उपयोग कर बसें संचालित की, जिससे 109 करोड़ का राजस्व अर्जित हुआ, जो कोरोना के संक्रमण काल में एक माह में सर्वाधिक है। रोडवेज द्वारा नवम्बर में अपनी स्वयं की बसों का शत प्रतिशत संचालन करने एवं अनुबन्ध की बसों का संचालन करने का निर्णय लेकर राजस्थान के अलावा 11 राज्यों हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चण्डीगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र राज्यों के लिए बसों का संचालन किया। यह उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज द्वारा कोरोना संक्रमण काल में 3 जून से बसों का संचालन आमजन के लिए शुरू किया गया तथा अक्टूबर 2020 में 86.33 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in