राजस्थान बोर्ड ने संबद्धता आवेदनों के ऑनलाइन पोर्टल का किया लोकार्पण
राजस्थान बोर्ड ने संबद्धता आवेदनों के ऑनलाइन पोर्टल का किया लोकार्पण

राजस्थान बोर्ड ने संबद्धता आवेदनों के ऑनलाइन पोर्टल का किया लोकार्पण

अजमेर, 21 सितम्बर(हि.स.)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उससे सम्बद्ध राज्य के 30 हजार स्कूलों को बडी सौगात देते हुए सम्बद्धता संबंधी कार्य के लिए अब ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है। यानी अब बोर्ड में स्कूलों की संबद्धता से संबंधित कोई कार्य ऑफलाइन नहीं होगा। निजी विद्यालयों को बोर्ड कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं रहेगी। बोर्ड के सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि बोर्ड से सम्बद्धता चाहने वाले विद्यालयों को अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस व्यवस्था को दोहरे प्रमाणीकरण के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के मान्यता पोर्टल से भी जोड़ा गया है। जो विद्यालय बोर्ड की सम्बद्धता के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे, उनके विद्यालय के द्वारा दर्ज की गई सूचनाओं का प्रमाणीकरण माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर में उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये दस्तावेजों से ऑनलाइन होगा। अब विद्यालयों को सम्बद्धता हेतु एक बार ही आवेदन करना होगा। पांच वर्ष पश्चात् अब उन्हें स्थायी सम्बद्धता हेतु आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। सेंगवा ने बताया कि बोर्ड के लेखा विभाग की तर्ज पर विद्यालयों की सम्बद्धता संबंधी समस्याओं का निवारण करने के लिए सोमवार से हेल्पडेस्क भी प्रारम्भ की है। इस हेल्पडेस्क पर दर्ज 1901 शिकायतों में से 1879 अर्थात् 98.50 प्रतिशत शिकायतों का निवारण अगले दो कार्य दिवस में कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बोर्ड की लेखा संबंधी शिकायतों और समस्याओं के निवारण के लिए एक माह पूर्व प्रारम्भ की गई हेल्पडेस्क भी पूर्णतयाः सफलतापूर्वक कार्य कर रहीं है। इस हेल्पडेस्क पर अब तक दर्ज 98 प्रतिशत शिकायतों का समाधान दो कार्य दिवस में कर दिया गया। बोर्ड का प्रयास है कि बोर्ड के प्रत्येक कार्य को सूचना प्रौद्योगिकी से जोडा जाये। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in