मैपथान के लिए ऑनलाइन पंजीयन 18 दिसंबर तक
मैपथान के लिए ऑनलाइन पंजीयन 18 दिसंबर तक

मैपथान के लिए ऑनलाइन पंजीयन 18 दिसंबर तक

जोधपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। आत्मनिर्भर भारत बनाने और समस्याओं के समाधान के लिए आईआईटी बॉम्बे, इसरो और एआईसीटीई की ओर से पहली बार मैपथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर से हर भारतवासी हिस्सा ले सकता है और समस्याओं के समाधान के लिए अहम योगदान भी दे सकता है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन 18 दिसंबर तक जारी रहेंगे। 31 दिसंबर तक पेपर सबमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। परिणाम 4 से 10 जनवरी के बीच घोषित किए जाएंगे। इस संबंध में एआईसीटीई की वेबसाइट पर सूचना जारी की गई है। इसमें मैपथॉन के लिए 10 विषय रखे गए हैं। इनमें प्राकृतिक संसाधन, हेल्थ कार्ड इंडिकेटर्स मैप, रोड नेटवर्क, ड्रेनेज मैप, लैंड डिग्रेडेशन मैप सहित अन्य टॉपिक शामिल हैं। प्रतिभागी रुचि के मुताबिक कोई भी टॉपिक चुन सकते हैं। इस मैपथॉन में अकेले और टीम के साथ हिस्सा लिया जा सकता है। एक टीम में अधिकतम सदस्यों की संख्या 4 तक हो सकती है। एआईसीटीई ने मैपथॉन के लिए सवाल जवाब का एक प्रारूप भी जारी किया है। इसमें बताया गया है कि मैपथॉन में इसरो के वेब पृष्ठों का उपयोग प्रतिभागियों को करना होगा। इसमें क्यूजीआईएस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना अनिवार्य है। बता दे कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कोविडकाल मे आर्ट एंड कल्चर थीम पर एकेडमिक सेशन 2020-21 के लिए दूसरी एक्सप्रेशन सीरीज शुरू की है। इसमें छात्र अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर सकेंगे। सीबीएसई एक्सप्रेशन सीरीज में तीसरी से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। यह प्रतियोगिता चार समूह में होगी। इसमें प्राइमरी, मिडिल, सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी कैटेगरी में विद्यार्थी भागीदारी कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in