मारवाड़ में मानसून सक्रिय: रूक रूक हो रही बारिश, मौसम बना खुशनुमा
मारवाड़ में मानसून सक्रिय: रूक रूक हो रही बारिश, मौसम बना खुशनुमा

मारवाड़ में मानसून सक्रिय: रूक रूक हो रही बारिश, मौसम बना खुशनुमा

जोधपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के साथ मारवाड़ में भी मानसून सक्रिय हो उठा है। सोमवार को शहर और इसके आस पास के गांवों व इलाकों में रूक रूक कर बारिश होती रही। कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश का दौर बना। सडक़ ों पर पानी भरने के साथ ही घरों में परनाले भी बह निकले। सुबह से ही बादलों की घटाटोप के बीच बारिश होना शुरू हो गई। इससे मौसम भी खुशनुमा बना रहा। मौसम विभाग ने आगामी दो तीन दिन तक मारवाड़ में मध्यम से हल्की बारिश की संभावना भी व्यक्त की है। सोमवार को हुई बारिश से बेजान फसलों को जीवनदान मिला है। आसमां अभी बादलों से अटा पड़ा है। मौसम विभाग ने बाड़मेर व जालौर जिलों के लिए येलो एलर्ट जारी किया गया है। सिरोही, जोधपुर व जैसलमेर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाड़मेर के धोरीमन्ना व गुड़ामालानी में रविवार को भी अच्छी बारिश दर्ज की गई थी। शहर में सोमवार की सवेरे आठ बजे कई भागों में फुव्वारें गिरीं तो कहीं रिमझिम हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया। गर्मी और उमस से राहत मिली। जोधपुर सहित समूचे पश्चिमी राजस्थान में अब तक इस मौसम की एक भी जोरदार बारिश देखने को नहीं मिली है। क्षेत्र के लोग बड़ी बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्चवर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in