महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 26 को
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 26 को

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 26 को

बीकानेर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। बीकानेर संभाग मुख्यालय स्थित महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) का पांचवा दीक्षात समारोह कोविड-19 के चलते पहली बार वर्चुअल ऑनलाइन प्लेटफार्म पर होगा। 50 स्टूडेंट्स को गोल्ड मैडल व 72 जनों को पीएचडी उपाधि प्रदान की जाएगी। पहली बार ऑनलाइन कार्यक्रम होने से विश्वविद्यालय के लगभग 13 लाख रुपए की बचत होगी जबकि पिछले वर्ष-2019 में यही दीक्षांत समारोह में विवि के 15 लाख रुपए खर्च हुए थे। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र करेंगे जबकि बतौर मुख्यातिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी होंगे। समारोह के प्रभारी बिठल बिस्सा ने बताया कि विवि से संबद्ध 427 कॉलेजों के लगभग 4.50 लाख स्टूडेंट्स ऑनलाइन दीक्षांत समारोह से जुड़ सकते हैं। समारोह का लाईव प्रसारण विवि की वेबसाइट और सोशियल मीडिया पर होगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in