भाजपा के झूठ, भ्रष्टाचार और काले कारनामों का ब्लैक पेपर जारी करेगें-खाचरियावास
भाजपा के झूठ, भ्रष्टाचार और काले कारनामों का ब्लैक पेपर जारी करेगें-खाचरियावास

भाजपा के झूठ, भ्रष्टाचार और काले कारनामों का ब्लैक पेपर जारी करेगें-खाचरियावास

जयपुर, 16 अक्टूबर(हि.स.)। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी भारतीय जनता पार्टी के काले कारनामों और झूठे वादों के विरूद्ध ब्लेक पेपर जारी करेगी। उन्होंने कहा कि निगम चुनावों में भाजपा झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति कर रही है। पत्रकारों से वार्ता करते हुये शुक्रवार को खाचरियावास ने कहा कि भाजपा नेताओं ने पूरे देश के साथ धोखा किया है, अच्छे दिन और 15 लाख का वादा, पेट्रोल-डीजल सस्ता करना, रोजगार देने का वादा, महंगाई कम करने का वादा, पूरी तरह से झूठा साबित हुआ। पूरा देश देख रहा है कि भाजपा ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया, उसके ठीक विपरीत इन पौने दो वर्षों में कोरोना संकट में जबरदस्त काम राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किया, जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी की। कोरोना संकट में जब भाजपा नेता अपने घरो में बैठे थे, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता व सरकार जनता की सेवा कर रही थी। खाचरियावास ने कहा कि पौने दो वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं रोके गये, केन्द्र सरकार ने राज्य का हिस्सा रोक दिया, उसके बावजूद जनता के सामने कोई संकट नहीं आने दिया। डेढ़ करोड़ लोगों को डायरेक्ट सहायता, फ्री ईलाज, फ्री राशन व्यवस्था, राज्य की कांग्रेस सरकार की तरफ से दी गई। खाचरियावास ने कहा कि जयपुर, कोटा और जोधपुर के निगम चुनावों में सरकार अपने विकास के मुददो के साथ जनता के बीच में जायेगी। हमें भरोसा है कि भाजपा के धोखे, झूठ और फरेब से जनता परेशान हो चुकी है, केन्द्र की भाजपा सरकार ने सबके साथ धोखा किया है लेकिन राजस्थान की कांग्रेस की गहलोत सरकार के किये गये जन कल्याणकारी कार्यों के दम पर कांग्रेस जयपुर, कोटा और जोधपुर में अपने नगर निगम बोर्ड बनाने में कामयाब होगी। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in