बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी तो कलक्‍टर ने दिये कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश
बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी तो कलक्‍टर ने दिये कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश

बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी तो कलक्‍टर ने दिये कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश

जयपुर, 07 सितम्बर (हि.स.)। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में नहीं आने वाले विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने जयपुर विकास प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रतिनिधियों के बैठक में उपस्थित नहीं होने को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए बैठक से अनुपस्थित विभागों के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलक्टर नेहरा ने जिले में सिलिकोसिस प्रभावित सभी मरीजों को योजनान्तर्गत लाभ जल्द से जल्द दिलाने के लिए चिकित्सा एवं खान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिलिकोसिस प्रभावितों को सहायता देने के प्रति गंभीर है और प्राप्त प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। किसी भी स्तर पर इनको लम्बित नहीं रखा जाए। नेहरा ने मानसून में टूटी हुई सड़कों की मरम्मत के लिए सड़कों का निर्माण और रख रखाव करने वाली सभी एजेंसियों को सड़कों की मरम्मत के लिए निर्देशित किया। निगम अधिकारियों को नालों की सफाई के साथ सड़कों पर अस्थायी रूप से पत्थर आदि से ढंककर रखे गए मेनहॉलों का सर्वे कर उन्हें दुरूस्त कराने के लिए निर्देशित किया गया। कलक्टर ने जेवीवीएनएल के अधिकारियों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आवेदनों की पेंडेंसी समाप्त करने के लिए निर्देशित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in