बैखोफ भ्रष्टाचारियों का जंजाल राजस्थान की जनता हताश- डॉ अलका गुर्जर
बैखोफ भ्रष्टाचारियों का जंजाल राजस्थान की जनता हताश- डॉ अलका गुर्जर

बैखोफ भ्रष्टाचारियों का जंजाल राजस्थान की जनता हताश- डॉ अलका गुर्जर

जयपुर, 04 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर ने कोरोना बचाव नीतियों की आड़ में गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कोरोना से बचाव की आड़ में भ्रष्ट लोग सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं, लेकिन नवाचार के नाम पर जनता से सीधे ई-मेल पर जुड़ने का प्रचार करने वाले मुख्यमंत्री पता नहीं क्यों मौन है? डॉ. अलका गुर्जर ने कहा कि मीडिया कोरोनाकाल की शुरुआत से ही राजस्थान सरकार को नित नए घोटाले और लूटखोरी को उजागर कर जगाने का प्रयास कर रहा है लेकिन पता नहीं क्यों सरकार के मुखिया और अन्य जिम्मेदार लोग अभी तक नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मास्क घोटाला, पीपीई किट घोटाला, जांच के लिए एंटीबॉडी टेस्ट किट खरीद घोटाला, सैनिटाइजर घोटाला और अनेकों अन्य करोड़ों रुपए के इन घोटालों ने इस कोरोना कहर में मासूम जनता की खून पसीने की कमाई को धता बताते हुए सिर्फ कुछ भ्रष्टाचारियों को पीढ़ियों तक के लिए निहाल कर दिया है। डॉ. अलका गुर्जर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ माह पूर्व भी मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के लिए पैसा उगाने के नाम पर राजधानी के निकटवर्ती एरिया में से 85 लोगों से 32 लाख रुपए लेकर एक भ्रष्ट अधिकारी द्वारा कच्ची रसीद दे देने की खबर भी मीडिया में आई थी लेकिन कार्रवाई क्या हुई, जनता आज भी इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कोरोना का कहर जितना बढ़ रहा है उससे चौगुनी तेजी से इन भ्रष्टाचारियों का हौंसला बढ़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जिम्मेदारों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in