बीटीपी के विरोध में बिछीवाड़ा ग्रामवासियों ने दिया ज्ञापन
बीटीपी के विरोध में बिछीवाड़ा ग्रामवासियों ने दिया ज्ञापन

बीटीपी के विरोध में बिछीवाड़ा ग्रामवासियों ने दिया ज्ञापन

डूंगरपुर, 08 सितम्बर (हि.स.)। आदिवासी समाज बिछीवाड़ा क्षेत्र के लोगों द्वारा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया कि पिछले 2-3 वर्षों से भारतीय ट्राइबल पार्टी नामक राजनैतिक पार्टी द्वारा अपने आपको आदिवासी समाज की पार्टी बता रही है लेकिन इस पार्टी द्वारा आदिवासी समाज को गुमराह किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता सुन्दर लाल ताबियाड ने कहा कि बीटीपी द्वारा जय जोहार शब्द जबरन समाज पर थोपा जा रहा है जबकि यह शब्द क्षेत्र में प्रचलन में ही नही है। उन्होंने कहा कि यहां आदि अनादिकाल से जय गुरु, जय सीताराम, राम-राम जैसे शब्द अभिवादन स्वरूप बोले जाते हैं लेकिन बिटीपी द्वारा जय जोहार जैसे शब्द को बोलने के लिए आदिवासी समाज पर दबाव डाल कर नक्सलवाद फैलाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे क्षेत्रवासियों एवं समाज के लोगो में रोष है। समाज के लोगो ने मांग की है कि आदिवासी सभ्यता एवं संस्कृति को आघात के अपराध के लिए भारतीय ट्राइबल पार्टी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर सुन्दर लाल ताबियाड, अमृत मनात, लक्ष्मण मनात, ललित भगोरा जगाबोर, प्रवीण पंडवाला, रोशन डामोर, नारायण ननोमा, विनोद भगोरा, नरेश बलात, पवन तलैया आदि मौजूद रहे। हिंदुस्थान समाचार / संतोष व्यास/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in