बीकानेर के वेटरनरी विवि में अन्र्तराष्ट्रीय मानकों के दो सिंथेटिक टेनिस कोर्ट का हुआ शुभारंभ
बीकानेर के वेटरनरी विवि में अन्र्तराष्ट्रीय मानकों के दो सिंथेटिक टेनिस कोर्ट का हुआ शुभारंभ

बीकानेर के वेटरनरी विवि में अन्र्तराष्ट्रीय मानकों के दो सिंथेटिक टेनिस कोर्ट का हुआ शुभारंभ

बीकानेर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। बीकानेर स्थित वेटरनरी विश्वविद्यालय में सुविधायुक्त आधुनिक सिंथेटिक टेनिस कोर्ट बनकर तैयार हो गया है। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विष्णु शर्मा ने शनिवार को फीता काट कर व खेलकर टेनिस कोर्ट का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो शर्मा ने कहा कि अन्र्तराष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप सिन्थेटिक और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कोर्ट का निर्माण करवाया गया है। इसके बनने से विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, कर्मचारियों और फैकल्टी को टेनिस में अपनी प्रतिभा निखारने और फिटनेस का बेहतरीन अवसर उपलब्ध हो गया है। इसमें टेनिस के दो कोर्ट का निर्माण 120 फीट गुणा 240 फीट क्षेत्रफल में किया गया है। इस अवसर पर राजुवास के वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई, कॉलेज अधिष्ठाता प्रो आर.के. सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो एस.सी गोस्वामी, अनुसंधान निदेशक प्रो हेमंत दाधीच, निदेशक एच.आर.डी. प्रो. त्रिभुवन शर्मा, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. आर.के. धूडिया, निदेशक क्लिनिक्स प्रो. ए.पी. सिंह, खेल प्रभारी डॉ. प्रवीण पिलानिया सहित फैकल्टी सदस्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in