बीकानेर के बाजारों में नहीं है कोरोना का भय : आतिशबाजी बाजार में सन्नाटा पसरा
बीकानेर के बाजारों में नहीं है कोरोना का भय : आतिशबाजी बाजार में सन्नाटा पसरा

बीकानेर के बाजारों में नहीं है कोरोना का भय : आतिशबाजी बाजार में सन्नाटा पसरा

बीकानेर, 12 नवम्बर (हि.स.)। बीकानेर संभाग मुख्यालय में पिछले काफी समय से प्रतिदिन दो सौ से अधिक कोरोना संक्रमित रोगी सामने आ रहे हैं लेकिन उसके बावजूद अति व्यस्ततम मार्ग केईएम रोड़, कोटगेट, जोशीवाड़ा, रतनबिहारी पार्क, जैन मार्केट, खजांची मार्केट, अलख सागर रोड़, तोलियासर भैरुजी गली, स्टेशन रोड़, मुख्य बाजार की रौनक से ऐसा लगता है कि कोरोना का भय यहां है ही नहीं। आशंका है कि पंचदिवसीय त्योहार दीपावली के बाद कोरोना रोगियों की संख्या में वृद्धि हो जाएगी। गुरुवार को तो हद उस समय हो गयी जब मुख्य बाजार कोटगेट से केईएम रोड़ जाने वाले मार्ग पर अप्रत्याशित भीड़ थी कि जाम के हालात देखने को मिले, जबकि पिछले कुछ दिनों से यहां की दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही नगण्य सी थी। उधर दुकानदारों का कहना है कि पिछले वर्ष की दीपावली के मुकाबले इस वर्ष की दीपावली में ग्राहकी बहुत ही कम है। जैन मार्केट में जहां लोग नए मोबाइल व इलेक्ट्रानिक्स सामान लेने पहुंच रहे हैं तो दुकानदारों ने दीपावली की लाइट्स का प्रबंध भी कर रखा है। इस बाजार में भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं खजांची मार्केट में कपड़ों की दुकानों पर सेल चल रही है। लॉकडाउन की कसर शायद यह बाजार इस दीपावली पर ही निकाल लेगा। इस बाजार में खासकर रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। इसके अलावा ज्वैलर्स के यहां भी लोग नजर आ रहे हैं। दीपावली के बजाय दीपावली के बाद होने वाले विवाह समारोह के कारण लोग सोने के आभूषण बनाने के ऑर्डर इन दिनों में कर रहे हैं। तेलीवाड़ा सर्राफा बाजार में भी दीपावली व धनतेरस के कारण ग्राहकों की आवाजाही नजर आने लगी है। पिछले कई दिनों से सुस्त पड़ा बाजार धनतेरस के कारण कुछ उत्साहित नजर आ रहा है। यहां पसरा है सन्नाटा राजस्थान में 31 दिसम्बर तक पटाखा व्यवसाय पर रोक होने के कारण बीकानेर के रानी बाजार क्षेत्र में स्थित आतिशबाजी बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस बाजार में धनतेरस से पहले ही भारी भीड़ शुरू हो जाती है। शुरूआत में छुटकर व्यापारी खरीद करते हैं तो बाद में आम ग्राहक भी सीधे यहां होलसेल रेट पर पटाखे लेने आते हैं। यह बात अलग है कि इस बार दोनों तरह के ग्राहक नदारद है। विवाह का सीजन भी पटाखा खरीद से वंचित रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in