फिट इंडिया अभियान के प्रति जागरूकता के लिए आइटीबीपी का राष्ट्रीय एकता मार्च
फिट इंडिया अभियान के प्रति जागरूकता के लिए आइटीबीपी का राष्ट्रीय एकता मार्च

फिट इंडिया अभियान के प्रति जागरूकता के लिए आइटीबीपी का राष्ट्रीय एकता मार्च

जयपुर, 31 अक्टूबर(हि.स.)। ‘फिट इंडिया’ अभियान के अंतर्गत भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने युवा मामलों और खेल मंत्रालय के साथ मिलकर जैसलमेर में 200 किलोमीटर राष्ट्रीय एकता मार्च का एक विशेष आयोजन ‘फिट इंडिया-मिशन 200 किलोमीटर’ आयोजित किया हैI इस मार्च को युवा मामले और खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजीजू भारत सरकार ने शनिवार को इसका फ्लैग ऑफ कियाI अपनी तरह के इस पहले 200 किलोमीटर के फिटनेस मार्च मेंं डीजी आइटीबीपी एस एस देसवाल के नेतृत्व में आईटीबीपी के अलावा अन्य पुलिस बलों सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, एनडीआरएफ़, आरएएफ़, असम राइफल्स, एन एस जी के साथ राजस्थान पुलिस, मध्य प्रदेश पुलिस आदि के लगभग 100 अधिकारी भाग लेंगेI अभिनेता विद्युत् जामवाल इस मार्च का हिस्सा हैं I इस 3 दिन के फिटनेस मार्च अभियान को सरदार पटेल के जन्म दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर लांच किया और राष्ट्रीय एकता का सन्देश इसका लक्ष्य होगाI जैसलमेर में तनोट मंदिर से 7 किलोमीटर दूर नाथुवाला गांव से इसकी शुरुआत होगी और यह सकिरेवाला, भुट्टेवाला, कटोच होकर इंदिरा गांधी नहर के साथ साथ होते हुए 200 किलोमीटर का पैदल रास्ता तय करते हुए रिवर डिवीज़न 1458 पॉइंट पर यह 3 दिनों का फिटनेस मार्च 2 नवम्बर को समाप्त होगाI इस मार्ग पर 50 किलोमीटर से ज्यादा का रास्ता रेगिस्तान में रेत के टीलों से होकर गुजरेगाI इस मार्ग का अधिकतर हिस्सा अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगा हुआ है जिसके आस पास कई ऐतिहासिक लड़ाईयां हुई हैंI रस्ते में किशनगढ़ का मशहूर किला भी हैI इस रूट के दूसरा हिस्सा इंदिरा गांधी नहर के साथ साथ चलता हैI आईटीबीपीी का यह फिटनेस मार्च भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से आयोजित हो रहा हैI हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in