फंडिंग की शिकायत को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी
फंडिंग की शिकायत को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी

फंडिंग की शिकायत को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी

जयपुर 03 दिसम्बर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टीम ने गुरुवार को फंडिंग की शिकायत को लेकर देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ऑफिस तमिलनाडु ,बिहार,पश्चिम बंगाल, राजस्थान, जयपुर सहित 26 ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की। इसके चलते जयपुर मोती डूंगरी रोड पर मुस्लिम स्कूल के पीछे स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का ऑफिस में पांच से सात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों समेत लालकोठी थाना पुलिस गुरुवार सुबह 11 बजे पहुंची। जहां करीब पांच घंटे चली कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ऑफिस से कुछ दस्तावेज भी बरामद रवाना हुई। फिलहाल आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है, संभवत जल्द प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूरे मामले का खुलासा करेगी। वहीं इसकी भनक लगने के बाद में संबंधित संस्था के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में यहां पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में जमकर नारेबाजी की। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने बताया कि किसान आंदोलन के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार फंडिंग की शिकायत को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कार्रवाई करवा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in