प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का हुआ आयोजन
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का हुआ आयोजन

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का हुआ आयोजन

धौलपुर,09 दिसम्बर (हि.स.)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर महीने की 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान बुधवार को लाभार्थी गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल प्रसाद गोयल ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया की इस दौरान धौलपुर ब्लॉक के 14 चिकित्सा संस्थानों पर 390, राजाखेड़ा के 8 स्वास्थ्य केन्द्रों 276, बाड़ी ब्लॉक के 6 चिकित्सा संस्थानों पर 311 बसेड़ी ब्लॉक के 7 चिकित्सा संस्थानों पर 288, शहरी क्षेत्र के 2 संस्थानो पर 38, जिला अस्पताल पर 49 महिलाओं की जांच कर गर्भावस्था के दौरान संतुलित आहार लेने संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in