प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव के लिए की निर्वाचन आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक
प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव के लिए की निर्वाचन आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव के लिए की निर्वाचन आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

जयपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के शेष बचे 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने कानून व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों के लिए गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सचिवालय स्थित आयुक्त के कक्ष में हुई बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) सौरभ श्रीवास्तव, गृह विभाग से विशिष्ठ शासन सचिव वी.सरवन कुमार सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान निकाय आम चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति, आमचुनाव के लिए पुलिस बल की उपलब्धता, पुलिस बलों को नियोजित करने के लिए कार्य योजना, नगर पालिका के संदर्भ में गत चार वर्षों में से तीन वर्ष से अधिक ठहराव या गृह जिले में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों के स्थांनातरण सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि आयोग ने कोरोना काल में कोविड से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ पंचायत, नगर निगम, जिला परिषद-पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाए हैं। आयोग इसी पंरपरा को आगे भी बदस्तूर जारी रखने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पुलिस प्रशासन प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए ऐसा सकारात्मक और निर्भीक माहौल बनाए कि प्रत्येक नागरिक निर्भय होकर मतदान कर सके। गौरतलब है कि 12 जिलों की 50 नगर निकायों में 11 दिसंबर को मतदान करवाया जा चुका है, जबकि बाड़मेर जिले के निकायों के चुनाव नवंबर-2019 में करवाए जा चुके हैं। आयोग अब शेष बचे 20 जिलों में निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in