पीएवायजी : राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले जिलों में राजसमंद पहले पायदान पर

पीएवायजी : राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले जिलों में राजसमंद पहले पायदान पर
पीएवायजी : राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले जिलों में राजसमंद पहले पायदान पर

जयपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों के चयन में राजसमंद जिले ने पिछले 3 वर्षों में 10 हजार 289 आवासों के लक्ष्य के विरूद्ध 10 हजार 79 आवास निर्माण पूर्ण कर 98.07 प्रतिशत प्रगति अर्जित कर राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना की बुधवार रात रैंकिंग जारी की गई। इसमें राजसमंद जिला देशभर में पहले नंबर पर रहा। राजस्थान के 14 जिलों ने टॉप 100 में जगह बनाई। जयपुर जिला इस रैंकिंग में काफी पिछड़ गया। जयपुर देशभर में 176वें पायदान पर रहा। देशभर में टॉप 100 जिलों में स्थान बनाने वालों में बूंदी 12वें, दौसा 13वें, डूंगरपुर 16वें पायदान पर रहा। इसी तरह सवाईमाधोपुर का 24वां, पाली का 32वां, भीलवाड़ा का 39वां, हनुमानगढ़ का 41वां, नागौर का 43वां, श्रीगंगानगर का 45वां, प्रतापगढ़ का 54वां, बांसवाड़ा का 58वां, उदयपुर का 67वां और जालोर का 75वां स्थान रहा। जयपुर, करौली और टोंक अंतिम पायदान पर रहे। देशभर में जयपुर 176वें, करौली 196वें और टोंक 211 वें स्थान पर रहा। अन्य जिलों की देशभर में जो रैंकिंग रही, उसके अनुसार भरतपुर की 117वीं, झालावाड़ की 125वीं, जैसलमेर की 135वीं, सिरोही की 149वीं, अजमेर की 153वीं, धौलपुर की 154वीं, बाड़मेर की 156वीं, चूरू की 157वीं, झुंझुनूं की 160वीं, कोटा की 165वीं, जोधपुर की 167वीं, बीकानेर की 168वीं, बारां की 170वीं, चित्तौडग़ढ़ की 173वीं, सीकर की 174वीं और अलवर की 175वीं रैंकिंग रही। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन की जिलेवार रैंकिंग जारी की जाती है। योजनान्तर्गत 16 दिसम्बर को जिलेवार निष्पादन इन्डेक्स रिपोर्ट के आधार पर राजसमंद जिले को रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला है। राज्य स्तर पर राजसमंद जिला पिछले 5 माह से लगातार प्रथम स्थान पर है। राजसमंद जिले को यह रैंकिंग कारीगरों को 45 दिन का प्रशिक्षण, प्रशिक्षित कारीगरों द्वारा 62 आवासों को अल्प समय में पूर्ण करने, पंचायत समिति द्वारा आवास सॉफ्ट पर ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित वरीयता सूची अपलोड करने, पात्र परिवारों की वरीयता सूची, आधार सीडिंग, कार्यों की स्वीकृति, किश्तों का भुगतान व कार्य पूर्णता के बिन्दुओं को प्राप्त करने से संभव हो सका। राजसमंद जिले के अतिरिक्त देश के प्रथम 100 जिलों में बूंदी, दौसा, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, पाली, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर एवं जालोर शामिल है। राज्य में प्रथम फेज में स्वीकृत 6.87 लाख आवासों में से 6.70 लाख (97.06 प्रतिशत) एवं गत वर्ष स्वीकृत आवासों में से 65.35 प्रतिशत आवास पूर्ण हो चुके है। 1 अप्रैल, 2016 से वर्ष 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण देश के 669 जिलों में क्रियान्वित की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in