पश्चिमी राजस्थान का कुम्भ कहे जाने वाला रामदेवरा मेला स्थगित, केवल पुजारियों ने की पूजा अर्चना
पश्चिमी राजस्थान का कुम्भ कहे जाने वाला रामदेवरा मेला स्थगित, केवल पुजारियों ने की पूजा अर्चना

पश्चिमी राजस्थान का कुम्भ कहे जाने वाला रामदेवरा मेला स्थगित, केवल पुजारियों ने की पूजा अर्चना

जैसलमेर, 20 अगस्त (हि.स.)। जिले के रामदेवरा कस्बे में भादवा शुक्ला द्वितीया से शुरू होने वाले 636वें अंतरप्रांतीय भादवा मेले को जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण काल के चलते स्थगित कर दिया है। ऐसे में गुरुवार को द्वितीया के अवसर पर बाबा रामदेव के समाधिस्थल पर पुजारियों द्वारा ही पूजा-अर्चना की गई। सामाजिक समरसता के प्रतीक और हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदायों द्वारा समान रूप से माने जाने वाले बाबा रामदेव की बीज के इस अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त मे पंचामृत से बाबा की समाधि का अभिषेक किया गया और मंगला आरती के साथ चादर चढ़ाई गई। इसके बाद भोग आरती में बाबा की समाधि पर स्वर्ण मुकुट चढ़ाया गया। गौरतलब है कि बाबा रामदेव जी का समाधिस्थल पिछले पांच माह से श्रद्धालुओं के लिए बंद है। हर वर्ष द्वितीया से शुरू होने वाले नौ दिवसीय भादवा मेले में 60 लाख से अधिक श्रद्धालु भाग लेते हैं। बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से दिनभर में होने वाली पांच आरतियों के साथ पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है। समिति द्वारा एलईडी एलसीडी से दर्शन की व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। प्रसाशनिक रूप से स्थगित इस मेले में सड़क मार्ग से से श्रद्धालुओं का आना जारी है हालांकि ज्यादा भीड़ नहीं है फिर भी इस रोकथाम के लिए पुलिस के पुख्ता प्रबंध है और सड़क मार्गों पर चेक पोस्ट लगाई गई है और बेरिकेडिंग भी करवाई गई है। मेले के स्थगन की जानकारी के अभाव में पैदल ओर विभिन्न साधनों से आ रहे श्रद्धालुओं को समझाइश कर वापस भेजा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रशेखर भाटिया/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in