परिवहन मंत्री ने केंद्र सरकार को नकारा, पूंजीपतियों को जमकर सुनाई खरी-खोटी
परिवहन मंत्री ने केंद्र सरकार को नकारा, पूंजीपतियों को जमकर सुनाई खरी-खोटी

परिवहन मंत्री ने केंद्र सरकार को नकारा, पूंजीपतियों को जमकर सुनाई खरी-खोटी

राजसमंद, 20 दिसम्बर (हि.स)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद रविवार को परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास पहुंचे। इस मौके पर प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना के भी पंहुचने का कार्यक्रम था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगडने से वे निम्बाहेडा के लिये रवाना हो गये। राजसमंद जिला परिषद में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला प्रभारी सचिव अपर्णा अरोडा,कलेक्टर अरविंदकुमार, एसपी भुवन भूषण और जिला परिषद सीईओ निमिषा गुप्ता ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होने सहकारिता विभाग और परिवहन विभाग द्वारा बनाये गये जागरुकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं सहकारिता विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिये आठ साईकिलों का भी वितरण किया गया। इसके बाद खाचरियावास ने सरकार के दो साल पर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने केन्द्र की सरकार को नकारा और केवल पूंजीपतियों की सरकार बताकर जमकर खरीखोटी सुनायी। उन्होंने किसान बिल के विरोध को मुद्दा बनाते हुए सरकार को किसान विरोधी करार दिया। इसके साथ ही राजस्थान सरकार के दो साल के कार्यकाल का जमकर गुणगान किया और कोरोना काल के दौरान सरकार की सजगता को देशभर के लिये अनुकरणीय बताया। इसके बाद उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों से उनके कार्य और अडचनों का विस्तार से विवरण लिया। हिन्दुस्थान समाचार/रंजिता/संदीप-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in