पदोन्नति परीक्षा निरस्त करने का आदेश रद्द, परिणाम घोषित करने के आदेश
पदोन्नति परीक्षा निरस्त करने का आदेश रद्द, परिणाम घोषित करने के आदेश

पदोन्नति परीक्षा निरस्त करने का आदेश रद्द, परिणाम घोषित करने के आदेश

जयपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने पोस्ट मैन से पोस्टल असिस्टेंट और सोर्टिंग असिस्टेंट के 122 पदों पर पदोन्नति के लिए आयोजित परीक्षा को राजस्थान सर्किल की ओर से निरस्त करने के आदेश को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही अधिकरण ने पदोन्नति परीक्षा का परिणाम जारी कर पांच अगस्त 2019 की अधिसूचना के तहत पात्र कर्मचारियों को पदोन्नति देने के आदेश दिए हैं। अधिकरण ने यह आदेश अनिल कुमार शर्मा व अन्य की याचिका पर दिए। याचिका में कहा गया कि डाक विभाग ने असिस्टेंट व शोर्टिंग असिस्टेंट के पदों के लिए 15 सितंबर 2019 को परीक्षा आयोजित की। विभाग ने परीक्षा का अस्थाई परिणाम जारी कर दिया गया। जिसमें याचिकाकर्ता पास हो गए। याचिका में कहा विभाग के अन्य सर्किलों ने परीक्ष का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया, लेकिन राजस्थान सर्किल का परिणाम घोषित नहीं किया। वहीं राजस्थान सर्किल ने पेपर लीक होने की बात कह कर 3 अप्रैल 2020 को पदोन्नति परीक्षा को ही रद्द कर दिया। विभाग के इस आदेश को अधिकरण में चुनौती दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in