नैतिकता के आधार पर गहलोत सरकार को दे देना चाहिए इस्तीफा : मुख्य प्रवक्ता
नैतिकता के आधार पर गहलोत सरकार को दे देना चाहिए इस्तीफा : मुख्य प्रवक्ता

नैतिकता के आधार पर गहलोत सरकार को दे देना चाहिए इस्तीफा : मुख्य प्रवक्ता

जयपुर, 09 दिसम्बर (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनावों में भाजपा की जीत पर गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा है कि सरकार को नैतिकता के आधार पर अब इस्तीफा दे देना चाहिए। विधायक शर्मा ने कहा कि राजस्थान के 21 जिलों में हुए जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने जीता। इन चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र में हमेशा लोगों के मन मस्तिष्क में यह धारणा बनी हुई रहती है कि ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस का पलड़ा भारी रहता है और नगर निकाय क्षेत्र में भाजपा का पलड़ा भारी रहता है। एक धारणा यह भी बनी हुई थी कि जिस पार्टी की राजस्थान में सरकार रहती है, स्थानीय चुनाव में लोग उसी पार्टी के समर्थन में जाते हुए दिखाई देते हैं। क्योंकि वह कड़ी से कड़ी जोडऩे की बात करते हैं। लेकिन इस बार इन चुनावों में दोनों ही प्रकार की धारणा टूटी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी भाजपा का पलड़ा भारी रहा है और लोगों ने इस मिथक को तोड़ा है कि जिस पार्टी की सरकार होती है, उसी पार्टी के पक्ष में रुझान जाते हैं। विधायक शर्मा ने कहा कि इसका सीधा-सीधा अर्थ यह है कि प्रदेश की आवाम राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार से ऊब चुकी है और इस सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। विधायक शर्मा ने खुशी जताते हुए कहा कि डॉ. पूनियां के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत और परिश्रम की है, इसी वजह से यह सकारात्मक परिणाम आए हैं। शर्मा ने कहा कि आठ से नौ कांग्रेस सरकार के दिग्गज मंत्रियों का परफॉर्मेंस भी जीरो रहा है, इसका मतलब है कि मंत्रियों पर भी राजस्थान की जनता का विश्वास नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in