डूंगरपुर में भाजपा-कांग्रेस का अघोषित गठबंधन पड़ा बीटीपी पर भारी
डूंगरपुर में भाजपा-कांग्रेस का अघोषित गठबंधन पड़ा बीटीपी पर भारी

डूंगरपुर में भाजपा-कांग्रेस का अघोषित गठबंधन पड़ा बीटीपी पर भारी

-निर्दलीय पर्चा भरने वाली भाजपा की सूर्या देवी जिला प्रमुख उदयपुर/डूंगरपुर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। उदयपुर संभाग के जनजाति बहुल डूंगरपुर जिले में जिला प्रमुख की दौड़ में आगे रहने वाली बीटीपी भाजपा- कांग्रेस के अघोषित गठबंधन से पिछड़ गई। यहां कुल 27 जिला परिषद सदस्यों में से बीटीपी समर्थित 13 उम्मीदवार जीते थे, भाजपा की झोली में 8 व कांग्रेस के 6 उम्मीदवार ही जीत पाए थे। लेकिन, गुरुवार को जिला प्रमुख के लिए वोटिंग में निर्दलीय सूर्चा देवी एक वोट से जीत गई। सूर्या देवी ने भाजपा की होने के बावजूद निर्दलीय पर्चा भरा था। सूर्या देवी को 14 मत मिले और बीटीपी के खातें में 13 ही वोट रहे। इस स्थिति के बाद यही चर्चा है कि कांकरी-डूंगरी कांड के बाद कांग्रेस और भाजपा में बीटीपी की अराजक मानसिकता के खिलाफ अघोषित गठबंधन हो गया। बताया जा रहा है कि जिला परिषद सदस्यों के परिणाम आने के बाद कांग्रेस-भाजपा की गोपनीय बैठक भी हुई। बैठक में भाजपा के डूंगरपुर प्रभारी जिनेन्द्र शास्त्री, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा व कांग्रेस से दिनेश खोडनिया व ताराचंद भगोरा शामिल हुए। ताराचंद भगोरा ने किसी भी शर्त से पहले अपनी शर्त रखी कि सीमलवाड़ा में उनके पुत्र महेन्द्र भगोरा को प्रधान बनाया जाए, लेकिन वहां क्राॅस वोटिंग होने के कारण भाजपा का प्रत्याशी प्रधान पद पर जीता है। इधर, गोपनीय बैठक में जिला प्रमुख के पद को लेकर इस बात पर समझौता हुआ कि प्रधान भाजपा का व उप प्रधान कांग्रेस का रहेगा, लेकिन कांग्रेस भाजपा को तभी समर्थन देगी जब प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में पर्चा भरेगा। हालांकि, इस गोपनीय बैठक की कोई भी राजनीतिक पदाधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन भाजपा की सूर्यादेवी ने निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा और वे जिला प्रमुख चुनी गईं। उनका निर्दलीय के रूप में पर्चा भरना बीटीपी के खिलाफ भाजपा-कांग्रेस के बीच अघोषित गठबंधन का संकेत माना जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in