डूंगरपुर उपद्रव को लेकर भाजपा ने लगाया बीटीपी व कांग्रेस पर आरोप
डूंगरपुर उपद्रव को लेकर भाजपा ने लगाया बीटीपी व कांग्रेस पर आरोप

डूंगरपुर उपद्रव को लेकर भाजपा ने लगाया बीटीपी व कांग्रेस पर आरोप

डूंगरपुर, 30 सितम्बर (हि.स.)। डूंगरपुर- उदयपुर सीमावर्ती क्षेत्रों में एवं खेरवाड़ा कस्बे में हुए उपद्रव, आगजनी, तोड़फोड़ को लेकर भाजपा ने बीटीपी व कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों राजनीतिक दलों के नेताओं की शह पर ही सारा खेल खेला गया है। बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि रीट भर्ती को लेकर पिछले लंबे समय से क्षेत्र के अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे। डेढ़ वर्ष हो गया लेकिन सरकार ने अभी तक इस पर निर्णय नहीं लिया जिस वजह से अभ्यर्थी परेशान हुए तथा उन्होंने कांकरी डूंगरी पर जाकर महापड़ाव डाला। सरकार द्वारा टीएसपी क्षेत्र में निचले स्तर पर जांच कमेटी बिठाकर पूरे मामले की जानकारी लेनी चाहिए थी लेकिन सरकार ने इस मामले को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जिस वजह से अभ्यर्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा तथा धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। कटारा ने कहा कि कांग्रेस-बीटीपी के विधायक अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर सरकार के समक्ष सही तरीके से अपना पक्ष नहीं रख पाए तथा सरकार भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई जिसका खामियाजा क्षेत्र की निर्दोष जनता को पिछले 4 दिनों में भुगतना पड़ा। कटारा ने कहा कि सरकार के सामने टीएसपी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उचित पैरवी की होती तो आज इस तरह की घटना वागड़ क्षेत्र में नहीं होती। इससे पहले सांसद कटारा ने उपद्रव ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया और पीड़ितों से चर्चा कर सहानुभूति प्रकट की। सांसद ने कहा कि वागड़ क्षेत्र हमेशा से सांप्रदायिक एकता की भावना के साथ पारस्परिक सौहार्द एवं शांति के लिए जाना जाता है लेकिन कुछ लोगों के बहकावे में आकर युवाओं द्वारा क्षेत्र की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास करने चाहिए तथा लोगों में कानून व्यवस्था पर विश्वास बना रहे ऐसा सन्देश प्रसारित करने चाहिए। हिंदुस्थान समाचार / संतोष व्यास/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in