ट्रेकमैन का शव प्लेटफार्म पर रख परिजनों व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
ट्रेकमैन का शव प्लेटफार्म पर रख परिजनों व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ट्रेकमैन का शव प्लेटफार्म पर रख परिजनों व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

पाली, 16 अक्टूबर (हि. स.)। मारवाड़ जंक्शन में शुक्रवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक ट्रेक मैन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों व रेलवे के कर्मचारियों ने शव को प्लेटफार्म पर रखकर अधिकारियों पर उसे प्रताड़ित व परेशान करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार ट्रेक मैन प्रथम भीमाराम (45) पुत्र मेघाराम मेघवाल अपनी ड्यूटी के दौरान ट्रेकिंग करते समय एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। मालगाड़ी चालक ने गाड़ी रोककर अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद शव को मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया। यहां पर परिजनों व कर्मचारियों ने संबधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मृतक को प्रताड़ित व परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर शव को रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों के साथ जीआरपी, आरपीएफ व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। कई दौर की बातचीत के बावजूद परिजनों व रेलवे के अधिकारियों के बीच मांगों पर सहमति नहीं बन पाई। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in