झालावाड़ में 40 हजार की रिश्वत लेते एक गिरफ्तार
झालावाड़ में 40 हजार की रिश्वत लेते एक गिरफ्तार

झालावाड़ में 40 हजार की रिश्वत लेते एक गिरफ्तार

झालावाड़, 19 नवम्बर (हि.स.) झालावाड़ में कोटा देहात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को एक कार्रवाई करते हुए झालावाड़ में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक दीपक वर्मा को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत ने बताया कि झालावाड़ निवासी ईश्वर सिंह ने गत 19 अक्टूबर को ब्यूरो को शिकायत की थी कि उसकी फर्म ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परियोजना के तहत झालावाड़ जिले के सलोतीया गांव में भवन निर्माण का कार्य किया था जिसकी कुल लागत 35 लाख रुपये थी जिसके बकाया 22 लाख रुपये के बिल पास करने की एवज में शिक्षा विभाग, झालावाड़ के एडीपीसी का सहायक लेखा अधिकारी व वरिष्ठ सहायक उससे दो प्रतिशत के हिसाब से 44 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। यह शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो ने इसका सत्यापन करवाया और आज ईश्वर सिंह को 40 हजार रुपये देकर वरिष्ठ सहायक दीपक वर्मा के पास भेजा। वर्मा ने जैसे ही परिवादी से रिश्वत की यह राशि ली, ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया इस मामले मेंब्यूरो को विभाग के दो और कर्मचारियों की तलाश है जिनके बारे में आरोपी दीपक वर्मा ने कहा की इस रिश्वत की राशि में वे भी बराबर के भागीदार है। हिंदुस्थान समाचार /वसीम/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in