जेएलएन अस्‍पताल अजमेर में नए मेडिसिन ब्लॉक का काम शुरू
जेएलएन अस्‍पताल अजमेर में नए मेडिसिन ब्लॉक का काम शुरू

जेएलएन अस्‍पताल अजमेर में नए मेडिसिन ब्लॉक का काम शुरू

अजमेर, 29 अगस्त(हि.स.)। संभाग के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में 37.70 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिसिन ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। आगामी 2 साल में बन कर तैयार होने वाले ब्लॉक में देश के बड़े अस्पतालों जैसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। आगामी सालों की जरूरत को देखते हुए अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। आठ मंजिला यह भवन पूरी तरह वातानुकूलित और चिकित्सकीय आवश्यकता के अनुरूप होगा। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत अजमेर में चिकित्सा सुविधाओं की अभिवृद्धि की जाएगी। जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में नए मेडिसिन में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होगी। इनका शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वीसी के माध्यम से किया गया है। चिन्हित भूमि पर वर्तमान में पूर्व निर्मित संरचनाओं को हटाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसा होगा नया मेडिसिन ब्लॉक उन्होंने बताया कि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में बनने वाला नया मेडिसिन ब्लॉक 8 मंजिला होगा संपूर्ण भवन वातानुकूलित सुविधा से युक्त होगा। इससे मरीजों एवं परिजनों को सुविधा प्राप्त होगी। इस भवन का कुल क्षेत्रफल 13 हजार 500 वर्ग मीटर तय किया गया है। इसमें 37 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत आएगी। यह भवन 2 वर्ष में तैयार हो जाएगा। भवन में 20 चिकित्सकों की ओपीडी एक साथ हो सकेगी। इसके साथ साथ 200 ओपीडी मरीजों के लिए वेटिंग रूम भी उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि भवन में 310 बिस्तरों का प्रावधान किया गया है। इसमें 40 सुपर स्पेशलिटी बेड की सुविधा भी रहेगी। ब्लॉक में 7 जनरल वार्ड बनाए जाएंगे। प्रत्येक वार्ड में 37 बिस्तर मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा 18 कोटेज वार्ड भी बनाए जाएंगे। प्रशासनिक सुविधाओं के लिए अलग से प्रशासनिक भवन तथा सेमिनार हॉल भी निर्मित होंगे। मरीजों की सुविधा के लिए 3 स्ट्रेचर लिफ्ट का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के लिए संपूर्ण भवन में आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन लाइन भी बिछाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in