जयपुर में हुई सुलह, चितौड़गढ़ में निरस्त हुआ लोकार्पण कार्यक्रम
जयपुर में हुई सुलह, चितौड़गढ़ में निरस्त हुआ लोकार्पण कार्यक्रम

जयपुर में हुई सुलह, चितौड़गढ़ में निरस्त हुआ लोकार्पण कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़, 11 अगस्त (हिस)। प्रदेश की राजनीति में करीब एक माह से चल रहे घटनाक्रम का पटाक्षेप करीब-करीब हो चुका है तथा कांग्रेस के दोनों ही गुट पास आ चुके हैं। प्रदेश में चल रहे इस सियासी घटनाक्रम का असर चित्तौड़गढ़ में भी देखने को मिल रहा है। जयपुर में हुई सुलह के बाद चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज लोकार्पण कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है। बकायदा लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। लेकिन मंगलवार को इसे निरस्त करने का निर्णय किया है। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि आगामी दिनों में मुख्यमंत्री से इसका ऑनलाइन लोकार्पण करवाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक में नगर परिषद की ओर से 150 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इसका लोकार्पण कार्यक्रम लंबित चल रहा था। वहीं इसका कार्य संपूर्ण हो चुका था। नगर परिषद की ओर से 2 दिन पूर्व राष्ट्रीय ध्वज के लोकार्पण को लेकर कार्यक्रम तय कर दिया तथा मंगलवार को इसका लोकार्पण करना तय किया था। सोमवार शाम तक इसकी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई थी। यहां तक कि लोकार्पण पट्टिका लगाने की भी तैयारी कर ली थी। इसका लोकार्पण प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में होना था। नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, आयुक्त दुर्गा कुमारी आदि ने इसका अवलोकन कर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया था। वहीं सोमवार को प्रदेश की राजनीतिक में बदले समीकरण का असर चितौड़गढ़ में भी देखने को मिला तथा चित्तौड़गढ़ में 150 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण ऐन वक्त पर रोक दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अखिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in