जयपुर को स्वच्छ बनाने के लिये ग्रेटर निगम की नई शुरूआत
जयपुर को स्वच्छ बनाने के लिये ग्रेटर निगम की नई शुरूआत

जयपुर को स्वच्छ बनाने के लिये ग्रेटर निगम की नई शुरूआत

जयपुर,14 दिसम्बर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर जयपुर महापौर डाॅ. सौम्या की पहल पर प्रायोगिक तौर पर निगम के संसाधनों से दो वार्डों से शुरू हुई डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था के सार्थक परिणाम पहले दिन से ही आना शुरू हो गये। निगम के 4 हूपरों से वार्ड नं. 86 एवं 87 के शत-प्रतिशत घरों से सोमवार को कचरा संग्रहण किया। नई व्यवस्था के तहत दोनों वार्डो में कचरा संग्रहण के लिये 2-2 हूपर लगाये गये है। इन हूपरों में प्रत्येक में डाईवर के अतिरिक्त 2 हैल्पर नियुक्त किये गये है ताकि घरों से कचरा लेकर हूपर में डाल सके। इसके अतिरिक्त एक कर्मचारी को पृथक से माॅनिटरिंग के लिये लगाया गया है। गीले और सूखे कचरे के लिये किया जागरूक उपायुक्त सांगानेर आभा बेनीवाल ने बताया कि पहले दिन से ही निगम के कार्मिकों ने घरों से कचरा लेने के दौरान लोगों से गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिनों में रखने की समझाइश करना शुरू कर दिया है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि गीला कचरा हरे डस्टबिन में तथा सूखा कचरा नीले डस्टबिन में रखे। इसके अतिरिक्त हूपरों में लाल डस्टबिन भी लगाया गया है ताकि घरेलू हानिकारक कचरे को अलग से संग्रहित किया जा सके। कचरा रोड़ के बजाय हूपर से काॅम्पेक्टर में तथा काॅम्पेक्टर से डिपो में पहुंचाया गया प्रत्येक वार्ड में निगम द्वारा एक-एक काॅम्पेक्टर की व्यवस्था की गई है। घरों से कचरा इकट्ठा करने के बाद हूपर का कचरा सीधा काॅम्पेक्टर में डाला गया तथा काॅम्पेक्टर भरने के बाद उसे कचरा यार्ड भेज दिया गया। इस व्यवस्था में कही भी कचरा सड़क पर नहीं आया। गौरतलब है कि पूर्व में हूपर भरने के बाद उसे जगह-जगह बने ट्रांसफर स्टेशन पर खाली कर दिया जाता था और वहां से दूसरे संसाधनों से कचरा डिपो भेजा जाता था। पूर्व की व्यवस्था में सड़क पर कचरे का ढेर लग जाता था। जबकि नई व्यवस्था में सड़क पर कचरा बिल्कुल इकट्ठा नहीं हुआ। चलाया जायेगा विशेष जागरूकता अभियान आमजन घरों में गीले, सूखे तथा घरेलू हानिकारक कचरे को अलग-अलग इकट्ठा करें। इसके लिये विशेष जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। हूपरों में जिंगल चलवाकर तथा समझाइश अभियान चलाकर लोगों को कचरा पृथक्कीकरण के बारे में जागरूक किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in