जयपुर एयरपोर्ट पर वर्ष 2021 से अलग-अलग होगी घरेलू व अंर्तराष्ट्रीय उड़ानें
जयपुर एयरपोर्ट पर वर्ष 2021 से अलग-अलग होगी घरेलू व अंर्तराष्ट्रीय उड़ानें

जयपुर एयरपोर्ट पर वर्ष 2021 से अलग-अलग होगी घरेलू व अंर्तराष्ट्रीय उड़ानें

जयपुर, 02 सितम्बर (हि. स.)। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण जयपुर से विदेशी धरती का सफर करने वाले यात्रियों को जनवरी 2021 में नए टर्मिनल का तोहफा देगा। प्राधिकरण इनदिनों एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 को विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए तैयार करवा रहा है। एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बढ़ रहे यात्रियों के दवाब को देखते हुए यह कवायद की जा रही है। दिसम्बर अंत तक टर्मिनल 1 का काम पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद दोनों टर्मिनलों से अलग-अलग घरेलू व विदेशी यात्रियों का सफर शुरु हो सकेगा। जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल 2 का निर्माण वर्ष 2009 में हुआ था। इसके बाद वर्ष 2012-13 से देशी और विदेशी यात्रियों का सफर एक ही टर्मिनल पर कर दिया गया। जबकि, टर्मिनल 1 से कार्गो सर्विस का संचालन शुरु हो गया। एयरपोर्ट पर यात्रीभार बढऩे के बाद वर्ष 2018 में विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 को अंर्तराष्ट्रीय उड़ानों के लिए तैयार करने का खाका खींचा। इसी के साथ टर्मिनल 1 के समीप कार्गो सर्विस की नई इमारत बनना शुरु हुई। दोनों भवनों के लिए दिसम्बर 2020 तक की अवधि तय की गई है। मंशा यह है कि एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 तैयार होने के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन अलग किया जाएगा। जबकि, टर्मिनल 2 से घरेलू उड़ानों का संचालन पूर्व की भांति होता रहेगा। लॉकडाउन के बाद बदली एयरपोर्ट की सूरत देशभर में घरेलू उड़ानों का संचालन 25 मई से शुरू किया गया था। 25 मई को पहले ही दिन जयपुर एयरपोर्ट से तय 20 में से 12 फ्लाइट रद्द कर दी गई। एयरलाइंस द्वारा कई अन्य मार्गों पर फ्लाइट संचालन को लेकर प्लान दिए गए, लेकिन यात्रीभार नहीं होने की वजह से कई मार्गों की फ्लाइट्स को बंद करना पड़ गया। कोरोनाकाल में रोजाना औसतन चार से पांच फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से रद्द रही हैं। लॉकडाउन से पहले जयपुर एयरपोर्ट से 63 फ्लाइट का संचालन किया जाता रहा है, लेकिन लॉकडाउन के बाद यह संख्या घटकर 20 के अंदर आ गई। 25 मई के बाद जयपुर एयरपोर्ट से उदयपुर, सूरत, जालंधर और अमृतसर की फ्लाइट संचालित की गई, लेकिन 25 मई से लेकर 20 जुलाई तक यह फ्लाइट एक बार भी संचालित नहीं हो पाई। लॉकडाउन से पहले जहां जयपुर एयरपोर्ट पर हर महीने चार से पांच लाख यात्री यात्रा करते थे, वहीं अब इसमें भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। 25 मई से 27 अगस्त के बीच जयपुर एयरपोर्ट से करीब 2.5 लाख यात्रियों ने यात्रा की है, जो पहले की तुलना में काफी कम है। अब सुधरने लगा हवाई यातायातः अब धीरे-धीरे फ्लाइट का संचालन सुधरने लगा है। एयरपोर्ट निदेशक के ओएसडी रतनसिंह कहते हैं कि बुधवार को 27 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया था, जिसमें से सिर्फ 2 फ्लाइट (एयर इंडिया की दिल्ली के लिए) का संचालन रद्द करना पड़ा है। इंडिगो की आज 15 में से सभी फ्लाइट और स्पाइसजेट की पांचों फ्लाइट संचालित हुईं। वे कहते हैं कि यात्री भार में अभी भी गिरावट दर्ज की जा रही है। आज इंडिगो की अलसुबह की फ्लाइट में 182 यात्री आज जयपुर से हैदराबाद गए, वहीं दोपहर की फ्लाइट में भी 180 यात्रियों की बुकिंग रही। इंडिगो की सुबह की फ्लाइट में 150 यात्री जयपुर से बेंगलुरु गए, वहीं इंडिगो की शाम की फ्लाइट में भी 150 से ज्यादा यात्रियों की बुकिंग है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सबकुछ सामान्य हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in