चेन्नई - जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल का संचालन 12 से
चेन्नई - जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल का संचालन 12 से

चेन्नई - जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल का संचालन 12 से

जोधपुर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 06067/06068 चेेन्नई - जोधपुर - चेेन्नई साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार यह ट्रेन भी कोविड 19 के लिये निर्धारित सुरक्षा मानदंड़ों की पालना करते हुए चलाई जाएगी। यात्रियों को मॉस्क लगाना आवश्यक होगा तथा प्रवेश के लिये निर्धारित समय की पालना करनी होगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिये निर्धारित समय सीमा का ध्यान रखें । उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार गाडी संख्या 06067 चेन्न्ई -जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन चेेन्नई एगमोर से 12, 19 तथा 26 दिसम्बर (प्रत्येक शनिवार) को जोधपुर के लिये चलेगी। यह ट्रेन चेेन्नई एगमोर से शनिवार को दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 6.08 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी। मारवाड़ जंक्शन से सुबह 6.13 बजे रवाना होकर पाली मारवाड़ सुबह 6.36 बजे होते हुए जोधपुर सुबह 8 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06068 जोधपुर -चेेन्नई साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन जोधपुर से 14, 21, 28 दिसम्बर (प्रत्येक सोमवार) को चेेन्नई के लिये चलेगी । जोधपुर से ग़ाड़ी संख्या 06068 सोमवार को रात्रि 11.55 बजे रवाना होकर पाली मारवाड मध्य रात्रि 1 बजे, मारवाड़ जंक्शन रात्रि 2.10 बजे होते हुए चेेन्नई एगमोर बुधवार को शाम 4.10 बजे पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन फालना , पिंडवाड़ा, आबूरोड़, पालनपुर , मेहसाणा, अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत, नन्दुरबार, जलगॉव, भुसावल, शेगाँव, अकोला, बडऩेरा , वर्धा, चन्द्रपुर , बल्लारशाह , वारांगल , खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लोर व गुडुर स्टेशनों पर रुकेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in