चितौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमण का दोहरा शतक, ग्राम सचिव संक्रमित
चितौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमण का दोहरा शतक, ग्राम सचिव संक्रमित

चितौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमण का दोहरा शतक, ग्राम सचिव संक्रमित

चित्तौडग़ढ़, 12 जून (हि.स.)। जिले के राशमी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी के कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 पर पहुंच गया है। ग्राम सचिव को कोरोना की पुष्टि के बाद राशमी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं ग्राम सचिव दो दिन क्षेत्रिय विधायक अर्जुनलाल जीनगर के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर भी रहा था। इसके चलते वहां रह रही विधायक की तीन पुत्रियों को भी सेम्पल की कार्रवाई के बाद एकांतवास पर कर दिया। जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर निवासी और राशमी के ग्राम सचिव पिछले मंगलवार को जयपुर के भगवान महावीर केेंसर हॉस्पीटल में उपचार के लिए गया था। जांच रिपोर्ट के बाद उसे ऑपरेशन की सलाह दी और कोरोना सेंपल लिया गया। गुरूवार को सेंपल देकर ग्राम सचिव अपने गृह निवास श्रीगंगानगर चला गया। इसकी शुक्रवार को रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि के साथ राशमी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जानकारी मिली है कि ग्राम सचिव केंसर से पीडि़त है। इसीलिए भगवान महावीर केंसर अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा था। ग्राम विकास अधिकारी जयपुर पहुंचने पर क्षेत्रिय विधायक अर्जुनलाल जीनगर के निवास पर रूका था, जहां उनके तीन पुत्रियां भी रह रही है। ग्राम विकास अधिकारी के पॉजिटिव आने के बाद विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने चिकित्सा विभाग से सम्पर्क किया और अपने घर में सेनिटाईजेशन करवाया है। वहीं तीनों पुत्रियों के सेम्पल लेकर उन्हें होम क्वारेन्टाईन करवाया है। इस संबंध में विधायक जीनगर ने बताया कि क्षेत्र से गए व्यक्ति को मानवता के नाते उनके जयपुर स्थित आवास पर आते रहते है। सहयोग से उक्त व्यक्ति भी उनके निवास पर आया था, जहां उनकी दो पुत्रियां अध्ययनरत है। जानकारी यह भी है कि ग्राम विकास अधिकारी पिछले दिनों महानरेगा कार्यों के संचालन में भी शामिल रहा है और ग्राम पंचायत व पंचायत समिति की बैठकों में भी मौजूद रहा। इसके कारण क्षेत्र में खतरा बढ़ गया है। ग्राम सचिव की रिपोर्ट आने के बाद बड़ी आबादी वाली ग्राम पंचायत और उपखण्ड मुख्यालय पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं ग्राम विकास अधिकारी के संपर्क में आने वाले लोगों को सूचिबद्ध किया जा रहा है। वहीं राशमी कस्बे को सेनिटाईज किया जा रहा है। गौरतलब है कि राशमी उपखण्ड के ही पहुना गांव में वहां एक कम्पाऊण्डर को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही पहले से ही कर्फ्यू लागू है। पहुना में अब तक संक्रमण के पांच मामले सामने आ चुके है। हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in