गणेश चतुर्थी शनिवार को:गणेश मंदिरों में गजानन को अर्पित की गई सिंजारे की मेहंदी
गणेश चतुर्थी शनिवार को:गणेश मंदिरों में गजानन को अर्पित की गई सिंजारे की मेहंदी

गणेश चतुर्थी शनिवार को:गणेश मंदिरों में गजानन को अर्पित की गई सिंजारे की मेहंदी

जयपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। गणेश चतुर्थी शनिवार को राजधानी जयपुर में भक्ति भाव से साथ मनाया जाएगा। वहीं एक गणेश जन्मोत्सव के तहत एक दिन पूर्व शुक्रवार को शहर के गणेश मंदिरों में सिंजारा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके चलते गजानन महाराज को सिंजारे की मेहंदी अर्पित की की गई। हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते सभी गणेश मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पाबंदी है। ऐसे में मंदिरों के बाहर मेहंदी प्रसाद लेने वालों की लाइन नहीं लगी। भक्त गजानन के ऑनलाइन ही दर्शन कर रहे है। मोती डूंगरी गणेश मंदिर में शुक्रवार को सिंजारा महोत्सव मनाया गया। मंदिर महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में गणेशजी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया। गणेशजी महाराज को सिंजारे की मेहंदी धारण करवाई गई और गजानन को स्वर्ण मुकुट धारण करवाया गया। गणेशजी चांदी के सिंहासन विराजमान हुए। गजानन महाराज का नौलडी का नौलखा भाव के श्रृंगार के दर्शन हुए,जिसमें मोती, सोना, पन्ना, माणक आदि के भाव स्वरूप दर्शाए गए है। कोरोना महामारी के चलते भक्तों के लिए मंदिर में प्रवेश बंद रहा। लेकिन मंदिर प्रशासन की ओर से सभी भक्त के लिए ऑनलाइन ही दर्शन व्यवस्था की गई। वहीं ब्रह्मपुरी स्थित नहर के गणेशजी मंदिर में महंत परिवार की ओर से गणपति का पारंपरिक विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर महंत जय शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सिंजारा महोत्सव मनाया गया। गणपति को सुगंधित मेहंदी अर्पित की गई। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शनिवार को घर -घर में भगवान गणपति की पूजा अर्चना की जाएगी । लोग अपने घरों के प्रवेश द्वार पर स्थापित गणपति की पूजा अर्चना कर उन्हें चूरमे का भोग लगाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in