क्षेत्र में लंबित रेल समस्याओं का अविलम्ब समाधान हो- सांसद दीयाकुमारी
क्षेत्र में लंबित रेल समस्याओं का अविलम्ब समाधान हो- सांसद दीयाकुमारी

क्षेत्र में लंबित रेल समस्याओं का अविलम्ब समाधान हो- सांसद दीयाकुमारी

जयपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि क्षेत्र में रेलवे से सम्बंधित समस्याओं का समाधान होने पर आम जनता पर समय की बचत के साथ आर्थिक भार भी कम हो सकता है। रेल यात्रा आवागमन का सुगम और सबसे सस्ता साधन है। व्यापारिक दृष्टि से भी कम खर्चीला है। सांसद दिया कुमारी ने रेल मंत्रालय से सम्बंधित सार्वजनिक शिकायत के कार्यकारी निदेशक नरेंद्र पाटील से मुलाकात कर क्षेत्र में रेलवे की मुख्य मांगों व समस्याओं के बारे में चर्चा की। जिसमें मुख्य रूप से मेड़ता पुष्कर रेलवे लाईन की स्वीकृति, चांदरूण रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण कराने, मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी चलने वाली डीएमयू ट्रेन के संचालन हेतु आदेश करवाने, ब्यावर रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज को भील कॉलोनी तक बढ़ाये जाने, बर से बिलाड़ा, नाथद्वारा से ब्यावर और नाथद्वारा से भीलवाड़ा नई रेलवे लाइनों की स्वीकृत कराए जाने हेतु विस्तार से चर्चा की। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in