कोरोना संक्रमण के चलते पीसीसी चीफ डोटासरा की जनसुनवाई स्थगित
कोरोना संक्रमण के चलते पीसीसी चीफ डोटासरा की जनसुनवाई स्थगित

कोरोना संक्रमण के चलते पीसीसी चीफ डोटासरा की जनसुनवाई स्थगित

जयपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस ने निकाय चुनाव में धौलपुर और भरतपुर में लगाए गए पर्यवेक्षकों मेवाराम जैन और महेंद्रजीत सिंह मालवीय की जगह विधायक रफीक खान और विधायक गोपाल मीणा को लगाया है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई। पीसीसी राजस्थान के अधिकृत ट्वीटर हैण्डल से लिखा गया कि जयपुर में कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते सरकारी गाइडलाइन की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की 23, 24 और 25 नवंबर को होने वाली कांग्रेस कार्यकर्ता जनसुनवाई को स्थगित कर दिया गया है। निकाय चुनाव में लगाए भरतपुर व धौलपुर के पर्यवेक्षक बदले कांग्रेस ने भरतपुर में महेंद्रजीत मालवीय की जगह विधायक गोपाल मीणा और धौलपुर में विधायक मेवाराम जैन की जगह विधायक रफीक खान को पर्यवेक्षक बनाया है। प्रदेश के 12 जिलों में हो रहे 50 निकाय चुनाव में राजस्थान कांग्रेस की ओर से लगाए गए पर्यवेक्षकों में से धौलपुर और भरतपुर जिले के लिए पहले लगाए गए पर्यवेक्षकों की जगह नए पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। पहले भरतपुर में पर्यवेक्षक के तौर पर विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय को लगाया गया था, उनकी जगह विधायक गोपाल मीणा को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसी तरीके से धौलपुर में पहले विधायक मेवाराम जैन को पर्यवेक्षक बनाया गया था, उनकी जगह अब विधायक रफीक खान को धौलपुर की जिम्मेदारी दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in