कोटा-श्रीगंगानगर व झालावाड़-श्रीगंगानगर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल रेल
कोटा-श्रीगंगानगर व झालावाड़-श्रीगंगानगर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल रेल

कोटा-श्रीगंगानगर व झालावाड़-श्रीगंगानगर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल रेल

जयपुर, 03 सितम्बर (हि.स.)। रेलवे द्वारा जेईई मेन्स, नीट व एनडीए इत्यादि परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों की सुविधार्थ कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा एवं झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 02981 कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 4 सितम्बर से 14 सितम्बर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को कोटा से 5.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02982 श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 6 से 13 सितम्बर तक प्रत्येक सोमवार, गुरूवार, शुक्रवार व रविवार को श्रीगंगानगर से 6 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.05 बजे कोटा पहुंचेगी। इस ट्रेन का लाखेरी, इंद्रगढ सुमेरगंज मंडी, सवाईमाधोपुर, चौथ का बरवाड़ा, ईसरदा, वनस्थली निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा, सांभर झील, मकराना जंक्शन, डेगाना, नागौर, नोखा, देशनोक, बीकानेर, लालगढ़ जंक्शन, लूनकरनसर, महाजन, सूरतगढ जंक्शन, पीलीबंगा, हनुमानगढ़ तथा सादुलशहर में ठहराव दिया गया है। इसी तरह गाड़ी संख्या 02997 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 6 से 13 सितम्बर तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार व रविवार को झालावाड़ सिटी से 3.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.05 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02998 श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी परीक्षा स्पेशल 5 से 15 सितम्बर तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शनिवार को श्रीगंगानगर से 5.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.10 बजे झालावाड़ सिटी पहुंचेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in