कांग्रेस व सहयोगी दल बीटीपी के बीच बढ़ रही नाराजगी की दीवार
कांग्रेस व सहयोगी दल बीटीपी के बीच बढ़ रही नाराजगी की दीवार

कांग्रेस व सहयोगी दल बीटीपी के बीच बढ़ रही नाराजगी की दीवार

जयपुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान के इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी तीसरे दल को हराने के लिए एक-दूसरे की धुर विरोधी कांग्रेस व भाजपा ने हाथ मिला लिया हो। कांग्रेस- भाजपा ने हाथ मिलाकर बीटीपी से डूंगरपुर जिला प्रमुख का पद तो छीन लिया, लेकिन अब बीटीपी इसे कांग्रेस का धोखा मानकर गहलोत सरकार से समर्थन वापसी की तैयारी कर रही है। राजस्थान के डूंगरपुर में भारतीय ट्राईबल पार्टी का जिला प्रमुख न बन जाए, इसे रोकने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने हाथ मिलाया और भाजपा के निर्दलीय को चुनाव जिता दिया। भारतीय ट्राइबल पार्टी और कांग्रेस के बीच इसके बाद से ही नाराजगी है। बीटीपी के विधायक राजकुमार रोत का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने उनके साथ धोखा किया है। भारतीय ट्राइबल पार्टी अब कांग्रेस से समर्थन वापसी के बारे में सोच रही है। पार्टी के आला नेताओं के साथ बात कर जल्द ही इस बारे में अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। प्रदेश में बीटीपी के दो विधायक हैं। ऐसे में अगर 2 विधायकों का समर्थन कम होता है तो गहलोत सरकार को 121 विधायकों का समर्थन रह जाएगा। जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के दौरान बीटीपी विधायकों को लेकर कांग्रेस ने खूब बयानबाजी की थी। आदिवासी अंचल के दिग्गज कांग्रेसी नेता और विधायक महेंद्रजीत मालवीय ने तो चुनाव प्रचार में यह तक कह दिया था कि सरकार बचाने की एवज में बीटीपी के विधायकों ने पैसे लिए थे। इससे बीटीपी के विधायकों ने पहले ही गहरी नाराजगी जाहिर की थी। अब बीटीपी का डूंगरपुर से जिला प्रमुख नहीं बनना आग में घी का काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि बीटीपी के समर्थन वापसी की अटकलों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी नजर है और वे स्थानीय विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं। आदिवासी अंचल में कांग्रेस के पास मजबूत वोट बैंक माना जाता है, लेकिन इस क्षेत्र में बीटीपी के कांग्रेस वोट बैंक में सेंध लगाने से कांग्रेस विधायक और स्थानीय नेता अपनी जमीन खिसकती देख रहे हैं। विधानसभा चुनावों के बाद से ही बीटीपी का सागवाड़ा और डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा सीट पर कब्जा हो गया है। बीटीपी की भी नजर बांसवाड़ा, बागीदौरा, खैरवाड़ा, डूंगरपुर जैसी आदिवासी बाहुल्य सीटों पर है। ऐसे में कांग्रेस नहीं चाहती कि बीटीपी 2 सीटों से आगे तक पैर पसारे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in