कलक्टर ने आपणी बेटी को भेंट की मिठाइयां और नए कपड़े
कलक्टर ने आपणी बेटी को भेंट की मिठाइयां और नए कपड़े

कलक्टर ने आपणी बेटी को भेंट की मिठाइयां और नए कपड़े

जयपुर,13 नवम्बर (हि.स.)। बिटिया जीवन में पढाई का कोई विकल्प नहीं है, खूब मन लगाकर पढो और आगे बढो, तुम्हारी पढाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने ‘‘आपणी बेटी’’ योजना में गोद ली अपनी बेटी अमिता टांक को इन्ही शब्दों में सबसे बड़ी सीख देते हुए दीपावली पर नए कपडे़, मिठाई और एक डिक्शनरी भेंट कर दुलार किया। अमिता शुक्रवार को धनतेरस पर जिला कलक्टर से मिलने उनके चेम्बर में पहुंची थीं। नेहरा ने अमिता से बात कर उसकी पढाई, शौक और आवशकताओं के बारे में पूछा। उन्होंने अमिता को कहा कि जितना मेहनत करोगी, जीवन में उतना ही अच्छा रिजल्ट मिलेगा। इस पर अमिता ने मन लगाकर पढने का नेहरा से वादा किया। अमिता गांधी नगर बालिका विद्यालय में नवीं कक्षा में अध्ययनरत है। नेहरा ने कहा कि अमिता की उम्र में पढना ही सबसे जरूरी काम है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हमेशा अमिता के सम्पर्क में रहकर उसका ध्यान रखने को कहा। नेहरा ने अमिता को रोजाना डिक्सनरी का एक पन्ना पढने की सलाह दी ताकि एक समय में उसके पास एक समृद्ध शब्दावली हो। नेहरा ने अमिता को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अमिता ने भी जिला कलक्टर नेहरा को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस मुलाकात में उपखण्ड अधिकारी दक्षिण जी.एल.शर्मा भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in