एमजीएच में प्लास्टिक सर्जरी विभाग का सफल हाथ प्रत्यारोपण
एमजीएच में प्लास्टिक सर्जरी विभाग का सफल हाथ प्रत्यारोपण

एमजीएच में प्लास्टिक सर्जरी विभाग का सफल हाथ प्रत्यारोपण

जोधपुर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। महात्मा गांधी अस्पताल ने लिफ्ट में फंसे युवक के हाथ को वापस प्रत्यारोपित करने का सफल ऑपरेशन कर दिखाया है। इसे हैंड रि इम्प्लांटेशन सर्जरी कहा जाता है। प्लास्टिक सर्जन डॉ. रजनीश गालवा ने बताया कि मसूरिया क्षेत्र की एक फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूर दिनेश का सामान निकालने के दौरान हाथ लिफ्ट में फंस गया। दायां हाथ फंस जाने पर लटक गया। मरीज को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसको महात्मा गांधी अस्पताल प्लास्टिक सर्जरी विभाग में रैफर किया गया। चिकित्सकों ने हाथों-हाथ मरीज की सीटी एंजियो आदि कराई और कोविड-जांच कराई। उसके बाद उसका ऑपरेशन कर दिया। मरीज का ब्लड सर्कुलेशन, ऑक्सीजन लेवल आदि सभी सामान्य आ गया। मरीज को 24 घंटे डॉक्टर्स ने अपने ऑब्जर्वेशन में रखा। इस ऑपरेशन के बाद एमजीएच अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा ने पूरी टीम को बधाई दी। डॉ. गालवा ने कहा कि इस तरह के ऑपरेशन कठिन होते हैं, लेकिन टीम की प्रेरणा से ऑपरेशन को ढंग से अंजाम दिया गया। ये ऑपरेशन 6-7 घंटे तक चला। इस ऑपरेशन में प्लास्टिक सर्जन डॉ.़ रजनीश गालवा के साथ डॉ. जयपाल, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. सोनल, एनेस्थेसिया में डॉ. विकास शर्मा, डॉ. एसएस भाटी, नर्सिंग स्टाफ में विक्रम व श्याम ने सहयोग दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in