एडीएमएच में 10 डोनर्स ने प्लाज़्मा, 3 डोनर्स ने प्लेटलेट्स दिए
एडीएमएच में 10 डोनर्स ने प्लाज़्मा, 3 डोनर्स ने प्लेटलेट्स दिए

एडीएमएच में 10 डोनर्स ने प्लाज़्मा, 3 डोनर्स ने प्लेटलेट्स दिए

जोधपुर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। शहर में रक्तदान का पर्याय बन चुके जीवनरक्षक समूह द्वारा निरंतर प्लाज़्मा, प्लेटलेट्स एवं रक्तदान करवाया जा रहा है। जेबीडी समूह के संस्थापक विशाल जे. डेविस ने बताया कि शहर में प्लाज़्मा की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन जोधपुर द्वारा मिशन जीवनरक्षा के तहत विशेष प्लाज़्मा डोनेशन दिवस आयोजित किया गया जिसमें एमडीएम अस्पताल ब्लड बैंक में कुल 12 यूनिट प्लाज़्मा डोनेशन हुआ जिसमें से 10 यूनिट जेबीडी समूह द्वारा किया गया। समूह के आपातकालीन रक्त संयोजक विनोद आचार्य, विजय अरोड़ा एवं नरेन्द्र राठौड़ ने बताया की कोरोना से रिकवर हो चुके रक्तदाताओं ललित सोलंकी, कुलदीप खींची, किशन पालीवाल, गोपाल राम, हेमंत सांखला, विवेक शर्मा, आशीष मैथ्यूस, आशीष व्यास, विजय सोनी एवं दिलीप सोनी ने प्लाज़्मा डोनेशन किया, जिसमें ललित सोलंकी एवं विजय सोलंकी ने तीसरी बार एवं विजय सोनी ने पांचवी बार प्लाज़्मा डोनेट किया इस अवसर पर रक्तदाताओं का प्रोत्साहन करने हेतु ए.डी.एम्. सिटी श्रीमिति सीमा कविया, सी.एम्.एच.ओ. कार्यालय से डॉ. रवि कीर्ति एवं मथुरादास माथुर अस्पताल से डॉ खीमराज मौजूद रहे जिन्होंने जिला प्रशासन की तरफ़ से प्लाज़्मा दानदाताओं का सर्टिफिकेट प्रदान करके उत्साहवर्धन किया। वहीं जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह द्वारा पाल रोड स्थित एस्थेटिक्स में थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों की सहायतार्थ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया द्य शिविर के संयोजक देव जंसारी एवं किशन पूनिया ने बताया की सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाईज़ेशन की पूरी व्यवस्थाओं के बीच 42 रक्तदाताओं ने स्वेइच्छा से रक्तदान किया, उम्मेद अस्पताल रक्तकोष की टीम ने रक्तसंग्रहण हेतु अपनी सेवाएँ दीं द्य इसके साथ ही मणिधारी अस्पताल में भर्ती मरीज़ गुंजन हेतु रक्तदाता नकुल सोनी ने रोटरी ब्लड में, अरिहंत अस्पताल में भर्ती विनोद हेतु मनोज परमार एवं कृष्णा अस्पताल में भर्ती मरीज़ आरसी भंडारी हेतु राजेश सारण ने ओ नेगेटिव प्लेटलेट्स डोनेट किए। जेबीडी समूह के पुनीत भाटी एवं देवेन्द्र पुरोहित ने बताया की कोरोना से ठीक हुए मरीज़ 28 दिन से 3 महीने के बीच हर 15 दिन के अंतराल पर प्लाज़्मा डोनेट कर सकते हैं, जि़न्दगी से बीच संघर्ष कर रहे मरीज़ों के लिए प्लाज़्मा की उपलब्धता बढ़ाने हेतु समूह द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया है एवं कोरोना से ठीक हुए मरीज़ों से संपर्क करके उन्हे प्लाज़्मा डोनेशन हेतु प्रोत्साहित कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in