उत्तर में निर्विरोध निर्वाचित हुए अब्दुल करीम, भाजपा प्रत्याशी नामांकन खारिज
उत्तर में निर्विरोध निर्वाचित हुए अब्दुल करीम, भाजपा प्रत्याशी नामांकन खारिज

उत्तर में निर्विरोध निर्वाचित हुए अब्दुल करीम, भाजपा प्रत्याशी नामांकन खारिज

जोधपुर, 11 नवम्बर (हि.स.)। शहर के दोनों नगर निगमों को महापौर के बाद अब उपमहापौर भी मिल गए है। उत्तर नगर निगम में कांग्रेस के अब्दुल करीम जॉनी निर्विरोध उपमहापौर निर्वाचित हुए है। वहीं दक्षिण नगर निगम में भाजपा के किशन लड्ढ़ा उपमहापौर निर्वाचित हुए है। दोनों नवनियुक्त उपमहापौर पहले भी कई बार पार्षद रह चुके है। जोधपुर शहर के उत्तर नगर निगम में आज सुबह कांग्रेस की तरफ से अब्दुल करीम (जॉनी) ने उपमहापौर पद के लिए रिटर्निंग अधिकारी मदनलाल नेहरा के समक्ष नामांकन दाखिल किया। वहीं उनके सामने भाजपा की ओर से उपमहापौर प्रत्याशी सुरेश जोशी ने नामांकन तो दाखिल किया लेकिन प्रस्तावक के हस्ताक्षर ही नहीं करवाए। ऐसे में बाद में प्रस्तावक के हस्ताक्षर करवाने गए तो वापसी में आते-आते समय ही बीत गया। नतीजतन उनका पर्चा खारिज कर दिया गया। इस प्रकार कांग्रेस के प्रत्याशी अब्दुल करीम को निर्विरोध उपमहापौर निर्वाचित किया गया। जीत की घोषणा के साथ ही कांग्रेस पार्षदों ने उत्साह के साथ करीम को फूल मालाओं से लाद दिया। नवनिर्वाचित मेयर कुंती देवड़ा ने भी फूल भेंटकर उपमहापौर करीम का स्वागत किया। वहीं नगर निगम दक्षिण में भाजपा ने किशन लड्ढ़ा को अपना उम्मीदवार बनाया तो गणपत सिंह चौहान को कांग्रेस ने सामने मैदान में उतारा। निगम पार्षदों की संख्या के हिसाब से यहां भी भाजपा को जीत मिली। महापौर पद की तरफ उपमहापौर की सीट भी दोनों पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के खाते में एक-एक आई है। मदनलाल नेहरा उत्तर के रिटर्निंग अधिकारी और इंद्रजीतसिंह यादव दक्षिण के रिटर्निंग अधिकारी थे। नगर निगम उत्तर के लिए सोजती गेट स्थित पुराने भवन जबकि निगम दक्षिण के लिए पॉलिटेक्निक भवन के समीप स्थित निगम कार्यालय के सभा भवन में चुनाव हुआ। भाजपा की पर्चा दाखिल में भी लापरवाही: आमतौर पर जिस सीट पर जीत की उम्मीद होती है, वहां पर्चा दाखिल करने से पहले राजनीतिक पार्टियां अनुभवी लोगों से चैक करवाती है। किसी तरह की खामी के कारण पर्चा दाखिल नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है। चूंकि जोधपुर उत्तर में भाजपा को जीत की उम्मीद नहीं थी, ऐसे में पर्चा भरने में भी गंभीर लापरवाही की गई। बिना प्रस्तावक के कोई नामांकन दाखिल नहीं होता, इस सामान्य कार्रवाई से वंचित रहने से जांच के दौरान पर्चा खारिज कर दिया गया। बाद में अब्दुल करीम का रास्ता साफ हो गया और उन्हें औपचारिक रूप से उप महापौर घोषित किया गया। दुकानेें तक बंद रहीं: नगर निगम उत्तर के महापौर चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान के चलते सोजती गेट स्थित निगम कार्यालय के चारों तरफ की दुकानें दोपहर तक बंद रही थी। ये स्थिति आज उपमहापौर के चुनाव के दौरान भी रही। बुधवार को भी दोपहर तक निगम उत्तर भवन के चारों तरफ की दुकानें बंद रही। इस संबंध में एसीपी (सेंट्रल) देरावरसिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदान केंद्र के आसपास किसी भी तरह की भीड़ नहीं हो सकती है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए बुधवार को भी सोजती गेट बाटा तिराहा से पुलिस चौकी तक यानी निगम भवन के चारों तरफ के रास्तों पर लोगों के जुटने पर पाबंदी रही। इन इलाकों में यातायात व्यवस्था को वैकल्पिक रास्तों पर डायवर्ट कर सुचारु करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in