आईटीबीपी का 200 किमी का रन एंड वॉक 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक
आईटीबीपी का 200 किमी का रन एंड वॉक 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक

आईटीबीपी का 200 किमी का रन एंड वॉक 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक

आईटीबीपी का 200 किमी का रन एंड वॉक 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक जोधपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा फिट इंडिया मिशन 2020 कार्यक्रम के तहत 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 200 किमी का रन एंड वॉक (वाकाथोन) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन स्पोर्टस अथोरिटी आफ इंडिया (सांई) के सहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रीजीजू होंगे। उनके द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। इस कार्यक्रम में आईटीबीपी द्वारा राजस्थान के जैसलमेर जिले में नाथुला गांव से आरडी 1458 तक रन एंड वॉक आयोजित की जा रही है। सभी सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्सेज के कार्मिकों द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत भाग लेने के लिए सीआरपीएफ प्रतिनिधि दल जोधपुर पहुंच चुका है। इस प्रतिनिधि दल में आरटीसी आईवी श्रीनगर के पुलिस उप महानिरीक्षक जसबीरसिंह संधु, विधि महानिदेशालय दिल्ली के कमांडेंट बलिहार सिंह, 83वी वाहिनी आरएएफ जयपुर के उप कमांडेंट धन्नाराम यादव और 83वी वाहिनी आरएएफ जयपुर के सहायक कमांडेंट हीरालाल जाट शामिल है। पुलिस उप महानिरीक्षक जसबीर सिंह संधु ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। यह रूट मार्च दिन और रात जारी रहेगा तथा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के साथ स्थित थार रेगिस्तान के टीलों से गुजरेगा। इस इवेंट का उद्देश्य देश के लोगों में फिट और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरुकता पैदा करना है। आरटीसी जोधपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक दलजीत सिंह ढिंढसा ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रतिनिधि दल को शुभकामनाएं दी और कहा कि फिट इंडिया अभियान लोगों को जीवन में स्वस्थ रहने व शारीरिक क्रियाकलापों को दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए उत्साहित करेगा। उन्होंने बताया कि इस इवेंट के प्रतिभागियों के लिए हर प्रकार की मेडिकल व लोजिस्टिक सहायता आरटीसीजोधपुर द्वारा प्रदान की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in