zero-dial-is-now-necessary-to-make-a-call-on-mobile-from-landline-phone-under-trai39s-suggestion
zero-dial-is-now-necessary-to-make-a-call-on-mobile-from-landline-phone-under-trai39s-suggestion

ट्राई के सुझाव के तहत लैंड्लाइन फोन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए अब जीरो डायल जरुरी

बीकानेर, 02 फरवरी (हि.स.)। ट्राई के सुझाव मानते हुए दूरसंचार विभाग द्वारा कहा गया है कि लैंड्लाइन व मोबाइल के लिए पर्याप्त संख्या में नम्बर उपलब्ध करवाने के लिए भारत में लैंड्लाइन डायलिंग पैटर्न के अनुसार अब लैंड्लाइन से 10 डिजिट के मोबाइल के पहले '0' डायल करना जरुरी होगा। यह इंटरस्टेट और इंट्रास्टेट सभी प्रकार के मोबाइल पर लागू होगा। लैंड्लाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए डायलिंग प्रीफिक्स '0' को सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा सबसे स्वीकार्य समाधान माना गया है क्योंकि डायलिंग पैटर्न में इस संशोधन से लैंड्लाइन नेटवर्क के आर्किटैक्चर और डेटाबेस में बड़े बदलाव नहीं होंगे। इस संबंध में बीएसएनएल बीकानेर के महाप्रबंधक एन.राम ने बताया कि इस बदलाव से फिक्स्ड कॉल के लिए डायलिंग पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा। बीएसएनएल ने सभी उपभोक्ताओं को '0' डायलिंग सुविधा प्रदान कर दी है इसमें उपभोक्ता को मोबाइल नंबर डायल करने से पहले '0' डायल करना होगा। इस बदलाव से लगभग 2.544 बिलियन नंबरिंग संसाधन मोबाइल सेवाओं के लिए उत्पन्न होंगे। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल के लैंड्लाइन उपभोक्ता प्लान 249 (ग्रामीण) एवं 329 (अन्य सभी) के माध्यम से किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉल कर सकते हैं एवं अन्य प्लान के उपभोक्ता मात्र 98 के एड ऑन प्लान को शामिल कर किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉल कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in