
श्रीगंगानगर, हिन्दुस्थान समाचार। पौधों की उपलब्धता और वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए इस बार वन विभाग ने एफएमडीएसएस पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल के माध्यम से हम घर बैठे यह पता कर सकते हैं कि कौनसी नर्सरी में किस-किस प्रजाति के पौधे उपलब्ध हैं। यही नहीं पोर्टल के माध्यम से पौधों का ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकता है और संबंधित नर्सरी में जाकर रसीद दिखाकर पौधे प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा नर्सरी में जाकर नकद भुगतान करके भी पौधे लिए जा सकेंगे। इसके लिए वन विभाग के कर्मचारी खुद एप्लीकेशन को पोर्टल पर दर्ज करेंगे और संबंधित व्यक्ति या संस्था को भुगतान की रसीद देंगे।
22 नर्सरियों में 13.57 लाख पौधे विभिन्न प्रजातियों के तैयार
उप वन संरक्षक एसके आबूसरिया के अनुसार श्रीगंगानगर जिले में इस बार वन विभाग के अधीन विभिन्न स्थानों पर 22 नर्सरियों में 13.57 लाख पौधे विभिन्न प्रजातियों के तैयार हैं। इन पौधों का वितरण एक जुलाई से शुरू हो गया है।
व्यक्तिगत और जन साधारण को इस दर पर मिलेंगे पौधे
पौधों की संख्या प्रति पौधा दर (रुपए में)
0-10 2 रुपये
10-50 5 रुपये
50-200 10 रुपये
इस बार संस्थाओं और स्कूलों को सस्ती दर पर नहीं मिलेंगे पौधे
ग्राम पंचायत, नगर निकाय, सरकारी विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए पौधे महंगे हो गए हैं। उन्हें पौधों की खरीद के लिए भी जिला कलेक्टर से लिखित स्वीकृति लेनी होगी। इसके बाद ही नर्सरियों से 6 माह आयु का पौधा 9 रुपये और 12 माह आयु का पौधा 15 रुपये में मिलेगा।यदि कोई स्वयंसेवी संस्था या स्कूल पौधरोपण करने के लिए किसी भी सरकारी नर्सरी से पौधे लेना चाहता है तो उसे इसके लिए ना केवल जिला कलेक्टर से लिखित स्वीकृति लेनी होगी बल्कि स्वीकृति के बाद भी सस्ती दर पर उन्हें पौधे नहीं मिल सकेंगे।