yoga-practice-and-cricket-practice-match-organized-before-world-yoga-day-in-sdrf-campus
yoga-practice-and-cricket-practice-match-organized-before-world-yoga-day-in-sdrf-campus

एसडीआरएफ परिसर में विश्व योग दिवस से पूर्व योग अभ्यास व किक्रेट अभ्यास मैच का आयोजन

जयपुर,20 जून(हि.स.)। राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि (एसडीआरएफ) कमाण्डेंट पंकज चौधरी द्वारा एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय गाडोता परिसर में विश्व योग दिवस से पूर्व योग अभ्यास व किक्रेट के अभ्यास मैच का आयोजन करवाया गया। एसडीआरएफ कमाण्डेंट पंकज चौधरी ने बताया कि 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व 20 जून को एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय गाडोता जयपुर परिसर में सुबह सात बजे से नौ बजे तक 10 ओवर के क्रिकेट मैच का अभ्यास का आयोजन करवाया गया। जिसमें राजस्थान पुलिस खेल की टीम एवं एसडीआरएफ की टीम ने भाग लिया। इस मैच के प्रारम्भ होने के पूर्व पांच ओवर अभ्यास किया। खेल समाप्ति के पश्चात मैच के दौरान उपस्थित विशिष्ट अतिथि का सम्मान करते हुए खेल मे भाग लेने वाले खिलाडियों एवं उपस्थित एसडीआरएफ के अधिकारियों,कर्मचारियों का खेलों के प्रति मनोबल बढाते हुए अपना उद्बोधन दिया। कमाण्डेंट पंकज चौधरी ने खेलों के महत्व को बताया और टीम भावना की प्रासंगिकता को बचाव एवं राहत से जोड़कर देखने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा एक अच्छा खिलाडी एसडीआरएफ के ध्येय वाक्य ‘‘आपदा सेवार्थ कटिबद्धता‘‘के अनुकूल बताया। एसडीआरएफ को एक आदर्श बटालियन के तौर पर विकसित करने में टीम भावना का विशेष महत्व रहेगा। विश्व योग दिवस 21 जून के लिए कमाण्डेंट पंकज चौधरी ने सभी जवानों व खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश भी दिया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in