world-famous-jagatpita-brahma-temple-opened
world-famous-jagatpita-brahma-temple-opened

विश्व विख्यात जगतपिता ब्रह्मा मंदिर खुला

अजमेर, 28 जून(हि.सं)। तीर्थ नगरी पुष्कर में स्थित विश्वविख्यात जगतपिता ब्रह्मा मंदिर सरकार की नई गाइडलाइन के साथ सोमवार 28 जून से भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया । भक्त सुबह 5 बजे से ही जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे। राज्य में बढ़ती कोरोना महामारी के चलते 16 अप्रैल को जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के पट भक्तों के लिए बंद कर दिए थे। उसके बाद सवा 2 महीने बाद वापस जगतपिता ब्रह्मा मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया। सुबह 5 बजे आरती के साथ ही ब्रह्मा मंदिर के पट खुले। गृह विभाग ने अनलॉक 3 के दिशा निर्देश में सभी धार्मिक स्थलों को सुबह 5 से शाम 4 बजे तक खोलने के निर्देश दिए है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण इतिहास में दूसरी बार भक्तों के लिए ब्रह्मा मंदिर के कपाट बंद हुए थे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण ब्रह्मा मंदिर सहित करीबन सभी धार्मिक स्थल 16 अप्रैल से बंद कर दिए गए थे उसके बाद सरकार की नई गाइडलाइन के साथ खोलने के निर्देश देने के बाद आज से जगतपिता ब्रह्मा मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया। ब्रह्मा मंदिर खुलने से ब्रह्मा मंदिर के आसपास के दुकानदारों को काफी राहत मिली। स्थानीय लोगों ने अल सुबह स्नान ध्यान कर, दान पुण्य किया और फिर ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए। सुबह की आरती में हिस्सा लिया। ब्रह्मा मंदिर खुलने से करीबन 3 महीने से सुनसान पड़े ब्रह्मा मंदिर रोड भक्तों के आने से आबाद हो गए वहां भी काफी चहलकदमी दिखाई देने लगी। सरोवर में हुई पानी की आवक पिछले दिनों अजमेर में हुई बरसात के पुष्कर सरोवर में पानी का स्तर बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। इससे घाटों की रंगत भी अच्छी लगने लगी है। भक्तों की ओर से घाटों पर पहुंचने से रौनक दिखाई देने लगी है। साफ सफाई भी पहले से अच्छी ही दिख रही है। लम्बे समय से भक्तों के घाटों से दूर रहने के कारण वहां गंदगी नहीं थी। अब फिर से घाटों किनारे बने मंदिरों में भी लोगों के दर्शनार्थ पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in