woman-and-man-claim---magnetic-power-came-in-hand-after-getting-the-vaccine
woman-and-man-claim---magnetic-power-came-in-hand-after-getting-the-vaccine

महिला और पुरुष का दावा-वैक्सीन लगवाने के बाद हाथ में आई चुम्बकीय शक्ति

कोटा, 11 जून (हि.स.)। शहर के आरकेपुरम निवासी एक महिला व पुरुष का दावा है कि कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के बाद उनके शरीर में चुम्बकीय शक्ति पैदा हो गई है। वैक्सीन की डोज लेने के बाद दोनों के शरीर पर सिक्के, कैंची, सुई चिपक रहे हैं। संयोग यह है कि महिला लता व पुरुष सज्जन सिंह दोनों आरकेपुरम में पड़ोसी हैं। दोनों ने इस संबंध में स्थानीय चिकित्सकों को दिखाया, लेकिन चिकित्सकों ने इस घटना पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। महिला व पुरुष के इस दावे की सत्यता की हिन्दुस्थान समाचार पुष्टि नहीं करता है। आरकेपुरम निवासी सज्जन सिंह पेशे से फोटोग्राफर हैं। उन्होंने 24 मई को आरएसी ग्राउंड कैम्प में वैक्सीन की पहली डोज लगाई थी। दूसरे दिन खरीददारी करने मॉल में गए तो बेहोश हो गए। रीढ़ की हड्डी में प्रॉब्लम आई। आठ दिन पहले डॉक्टर को दिखाया था। डॉक्टर ने दवा दी। पिछले तीन-चार दिन से बायां हाथ लोहे के सम्पर्क में आने से चमड़ी खिंचने की शिकायत होती रही। इसके बाद जिस जगह वैक्सीन लगवाई, वहां सिक्के, सुईं, पैन ड्राइव चिपकने लग गए। ऐसा ही उनकी पड़ोसी लता के साथ हुआ। सज्जन सिंह के साथ हुई घटना के बाद लता ने भी लोहे की कैंची, सिक्के लगाकर देखे तो उनके शरीर पर भी चिपक गए। लता ने तो लोहे के कवर वाला मोबाइल लगाकर बताया। जो उनके बाएं हाथ पर चिपक गया। लता ने दो माह पहले वैक्सीन की पहली डोज लगाई थी। पहले तो लगा कि पसीने के कारण सिक्के, पैन ड्राइव सहित लोहे की छोटी चीजें चिपक रही होगी। कपड़े से पसीना साफ कर दुबारा प्रयास किया तो वही हुआ। फिर हाथ पर पाउडर लगाकर चैक किया। पाउडर लगाने के बाद सिक्के, पैन ड्राइव हाथ में नही चिपके लेकिन चुम्बकीय खिंचाव महसूस हुआ। फिर हाथ को गीले कपड़े से साफ कर दोबारा प्रयास किया गया। थोड़ी देर तक तो सिक्के, पैन ड्राइव हाथ पर नहीं ठहरे, लेकिन कुछ देर बाद फिर से चिपकने लगे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in