will-the-government-provide-employment-at-the-crossroads-by-closing-two-units-of-kota-thermal---gunjal
will-the-government-provide-employment-at-the-crossroads-by-closing-two-units-of-kota-thermal---gunjal

कोटा थर्मल की दो इकाइयां बंद कर क्या चौराहे पर रोजगार देगी सरकार - गुंजल

कोटा, 26 जून (हि.स.)। पूर्व भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार में अपना मंत्र पद बचाने के लिये नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल कोटा की जनता के साथ एक के बाद एक खिलवाड़ कर रहे हैं। गुंजल ने कहा कि कोटा थर्मल की दो चालू इकाइयों को 30 जून से बंद करवाकर क्या मंत्रीजी अभियंताओं, कर्मचारियों एवं श्रमिकों को चौराहों पर बिठाकर रोजगार देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में स्वयं को ताकतवर मानने मंत्री अपने ही शहर में एक-एक करके सभी उद्योग बंद होते देख रहे हैं। नये प्रस्तावित सौर उर्जा संयंत्र भी जोधपुर या अन्यत्र ले जाये जा रहे हैं। धारीवाल मंत्री पद बचाने के लिये चुप्पी साधे हुये हैं। वसुंधरा जन रसोई के माध्यम से लगातार 30वंे दिन कोटा उत्तर के रामपुरा मंडल में सत्येश्वर महादेव मंदिर, तालाब की पाल पर व दक्षिण विधानसभा के शहीद सुभाष पार्क सहित आरकेपुरम व श्रीनाथपुरम श्रमिको की बस्ती में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व भोजन के पैकेट वितरित करते हुए पूर्व विधायक गुंजल ने कहा कि थर्मल की दो इकाइयां बंद होने से हजारों श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे जिससे उनके परिवार पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। पहले ही कोरोना के कारण बंद हुए कोचिंग संस्थानों के चलते जहां शहरवासियों पर आर्थिक संकट के बादल मंडरा रहे हैं, उसके साथ एक चालू उद्योग पर चरणबद्ध तरीके से तालांबंदी करना कोटा की जनता के साथ सरासर धोखा है। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in