why-no-police-action-even-after-thousands-of-people-gathered-in-the-funeral--himanshu
why-no-police-action-even-after-thousands-of-people-gathered-in-the-funeral--himanshu

जनाजे में उमड़ी हजारों की भीड़ के बाद भी पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं- हिमांशु

जयपुर, 03 जून (हि.स.)। रामगंज में निकले जनाजे में हजारों की संख्या में सम्मिलित लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने एवं कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के घर के द्वार से ही धरना दिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि प्रदेश की राजधानी के रामगंज इलाके में स्थानीय विधायको की शह पर पुलिस की मौजूदगी में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं और पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से सवाल किया है कि आखिर किसके दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायकों एवं मुख्यमंत्री के दबाव में पुलिस खाना पूर्ति कर रही है। कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति प्रदेश एवं समाज के लिए हानिकार है। भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी आकाश शर्मा ने बताया कि कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति के खिलाफ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के घर से ही प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, ग्रेटर उपमहापौर पुनीत कर्णावत,रामकेश मीणा समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए। जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने घर से ही विरोध दर्ज कराकर कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in